7O किसानों से तीन करोड़ रुपए की ठगी मारकर आढ़ती परिवार समेत फरार

0
1341
 18 दिसमबर (​गुरदेव  भाम ) मोगा के गाव घोलियाव खुर्द के 7O  किसानों से तीन करोड़ रुपए की ठगी मारकर आढ़ती परिवार समेत फरार हो गया। थाना बाघापुराना पुलिस ने किसानों की शिकायत पर आढ़ती और उसके बेटे के खिलाफ साजिश के तहत धोखाधड़ी गबन के आरोप में केस दर्ज किया है।
ईओ विंग के A.S.I  परितम्   सिंह ने बताया कि गांव घोलिया खुर्द निवासी सुखदेव सिंह, काला सिंह, नछतर सिंह, ठाकुर सिंह और गुरतेज सिंह ने एसएसपी को 14 जुलाई 2015 को दी लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया था कि उनके गांव घोलिया कलां हाल आबाद कस्बा बाघापुराना निवासी सतपाल बांसल आढ़त का काम करता था। वह सभी उसी के पास फसल बेचते थे। पुरानी जान पहचान होने के चलते वह सतपाल बांसल और उसके बेटे जगदीप उर्फ दीपू पर पूरा विश्वास करते थे। इसी बात का बाप-बेटे लगातार फायदा उठाते रहे थे। अप्रैल में गेहूं की फसल उनकी आढ़त पर देने के बा द उन्होंने हिसाब किया तो आढ़ती की ओर उनका तीन करोड़ रुपया बकाया निकलता था। जब उन लोगों हिसाब के बाद रुपए मांगे तो वह टालमटोल करने लगा। इसी बीच आढ़ती मौका पाकर कस्बा बाघापुराना से जमीन जायदाद बेचकर फरार हो गया। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उन्हें तीन महीने पहले पता चला कि सतपाल बांसल अपने परिवार समेत बाघापुराना छोड़कर किसी अन्य स्थान पर जा चुका है। वह कहां गया है, इस बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है।इसके चलते उन्होंने अपने साथ हुई ठगी के मामले में एसएसपी को लिखित शिकायत दी थी। एसएसपी ने मामले की जांच एसपी डी को सौंप दी थी। जांच अधिकारी ने मामले की पांच महीने चली जांच के बाद शिकायतकर्ताओं की ओर से लगाए आरोप सही पाए जाने पर आढ़ती और उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है।

3 karor shot 007_00013 karor shot 008_0001