810 मरीजों को हुआ परीक्षण।

0
1339

ग्वालियर। 08 सितम्बर (सीएनआई ब्यूरो) रोटरी क्लब शुगर सिटी डबरा द्वारा स्व. ठाकुर उत्तम सिंह व उनकी पुत्र वधु राजकुमारी की नवमीं पुण्य स्मृति में आयोजित निःषुल्क मल्टीस्पेषिलटी स्वास्थ्य परीक्षण षिविर में 8 सैकड़ा से अधिक मरीजों का परीक्षण कर ग्वालियर से आये विषेषज्ञों द्वारा एक निजी स्कूल में परीक्षण कर सलाह दी। षिविर में हृदय रोग डाॅ0 सुनील गड़कर, न्यूरो फिजीषियन डाॅ0 विवेक जैन, बाल एवं षिशु रोग विषेषज्ञ डाॅ0 स्मिता मिश्रा, रविन्द्र बंसल, छाती छय एवं दमा रोग विषेषज्ञ, डाॅ0 अनूपम ठाकुर नेत्र रोग डाॅ0 प्रदीप सिंह राठौर, चर्मरोग डाॅ0 धु्रव पे्रमी अग्रवाल, हड्डी जोड़ रोग डाॅ0 अंषुमान दीवान और डायविटीज विषेषज्ञ डाॅ0 संतोष सिंघल आदि चिकित्सकों ने स्वास्थ्य सेवाएं दीं। संयोजक डाॅ0 डीएस ठाकुर, अध्यक्ष संजय कनकने, संजीव जैन, विजय शर्मा, डाॅ0 संजय अमुलानी, गोपाल रहेजा, मनोज मोदी, कमल षिवहरे रोटेरियन ग्रोबर, गोयल आदि उपस्थित थे।rotry dr gadkar