बैंक द्वारा 20 पात्र छात्राओं को आवश्यक वस्तुएं क्रमशः स्वेटर, जूते, जुराबें, कापियां व स्कूल बैग भेंट

0
1300

इंदौरा 9 दिसंबर ( गगन ) मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक इंदौरा द्वारा अंगीकृत गांव भपू के राजकीय उच्च विद्यालय में बैंक के सौजन्य से चालित लाडली योजना के अंतर्गत वरिष्ठ प्रबंधक एस. एस. सम्बयाल की अध्यक्षता में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गांव की प्रधान सुमन शर्मा व मुख्याध्यापक भुवनेश्वर कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान बैंक द्वारा 20 पात्र छात्राओं को आवश्यक वस्तुएं क्रमशः स्वेटर, जूते, जुराबें, कापियां व स्कूल बैग भेंट किए गए। इस अवसर पर शाखा इंदौरा के वरिष्ठ प्रबंधक एस. एस. सम्बयाल ने बैंक की विभिन्न जनहित कारी नीतियों से भी लोगों को अवगत करवाया। जबकि प्रधान सुमन शर्मा ने शाखा प्रबंधक का उनके गांव को अंगीकृत कर पात्र लोगों की निशुल्क मदद करने के कार्य की सराहना करने के साथ-साथ उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ भी उपस्थित रहा।
फोटो कैप्शन
राजकीय उच्च विद्यालय भपू में कन्या को आवश्यक वस्तुएं प्रदान करते हुए शाखा प्रबंधक, प्रधान सुमन शर्मा व स्टाफ

IMG-20151208-WA0014