मास्टर कार्तिक शर्मा के छप्पन भोग पर किये नृत्य ने सभी के मन को मोह लिया

0
1495

लुधियाना 28 जून (सी एन आई ) प्राचीन तालाब मंदिर लुधियाना की तरफ से हर रविवार मनाये जा रहे भजन संध्या कार्यकर्म में इस बार मंडी अहमदगढ़ से पहुंचे पंजाब के मशहूर भजन गायक  कपिल शर्मा की और से  किये गए माँ के गुणगान की सभी और से सराहना की जा रही है अपनी टीम के साथ एक ही ड्रेस में पहुंची कपिल शर्मा की टीम का जोश देखने लायक था कपिल शर्मा ने कार्यक्रम की शुरआत गणेश वन्दना से करते हुए माँ की अनेको भेटो का गुणगान किया कपिल शर्मा की और से गाई गई माँ के भेट चलो बुलावा आया है में भक्तजन इतने मस्त हो गए की ऐसा महसूस होने लगा जैसे सच में ही सभी भक्त माँ वेष्णु देवी के दरबार में पहुंच गए है कपिल शर्मा के गए भजन राधा तेरा शाम देखा ने सभी भक्तजनो को झूमने पर मजबूर कर दिया और कपिल शर्मा के बेटे मास्टर कार्तिक शर्मा के द्वारा छप्पन भोग पर किये नृत्य ने सभी के मन को मोह लिया कपिल शर्मा की टीम के वरिंदर कुमार, दीपक शर्मा ,सन्नी जॉनी हरदीप सिंह , मनदीप सिद्धू जसदीप का जोश भी हाजरी के दौरान कबीले तारीफ था प्राचीन मंदिर के महा सचिव शीतल जैन ने मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ  कपिल शर्मा को सिरोपा देकर सन्मानित भी किया इस अवसर पर हरीश ग्रोवर के गाये देश भक्ति के गीत ये देश है वीर जवानो का ने सभी भक्तो में एक नया जोश भर दिया मंदिर की और से राष्ट्रधर्म के और से किये जा रहे सेवा के कार्यो को लेकर जिस तरह स्कूल फीसों व् डुनेशन की बृद्धि को लेकर मोर्चा खोला गया है उसी से संबंधित  विनोद जैन व् कुवर रंजन ने एक सयुक्त बयान में कहा की राष्ट्र धर्म के सेंकडो कार्यकर्त्ता व् बच्चो के माता पिता के साथ  इस समस्या को लेकर जिला प्रसाशन ने अनेको बार मिले पर प्रसाशन का रवैया भी भ्रस्टाचार की शंका को जाहिर करते हुए स्कूलों के विरुद्ध कोई करवाई न करते दिख रहा है  जिस के चलते राष्ट्र धर्म के साथ अनेको धाक समाजिक व् राजनैतिक संस्थाओ ने एक जुट होते हुए जिला डिप्टी कमिश्नर को बदलने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरवात की है  मंदिर की और से समारोह के समापन पर  आरती उपरांत  भोजन की भी ब्यवस्था की गई थी m2m4 m5 m6 m7

m8 mmmmmmmmmmmmmmmmm