पांच साल के बीच शराब से आमदन हुई 82 करोड़ से 185 करोड़

0
1678

– बठिंडा में शराब के ठेके पहुंचे 380 से 521 एवं अहातों की संख्या हुई 12 से 113
बरनाला  6 अगस्त (अखिलेश बंसल)राज्य के मुख्य मंत्री, उप-मुख्य मंत्री के होमटाऊन ज़िले में शराब की नदियां बह रही हैं। जिससे आबकारी व कर विभाग की आय का ग्राफ हर साल बढ़ रहा है। बता दें कि विभाग के विगत पांच साल के दौरान शराब की बिक्री से सवा दो गुणा फायदा हुआ है। जबकि ठेके की संख्या बढक़र 380 से 521 हो गई है तथा अहातों की संख्या 9 गुणा बढ़ कर 12 से 113 पर जा पहुंची है। यदि यह आंकड़ा इसी तरह बढ़ता रहा तो वर्ष 2020 तक जिला के हर कूचे हर गली में शराब के ठेके व अहाते हो जाएँगे। गौर हो कि यह रिपोर्ट आर.टी.आई. एक्ट-2005 के अधीन हासिल हुई सूचना पर आधारित है।
स्मरणीय हो कि पंजाब के कई ज़िलों के सैंकड़ों गांवों के लोग गांवों में शराब ठेके खोलने का विरोध कर रहे हैं। जिनमें बठिंडा जिला भी शामिल है। हाल ही के दौरान हुए सांसदीय चुनावों में कांग्रेस के पूर्व मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य की गठबंधन सरकार को नशे की वृद्धि होने पर निशाना बनाया था, चुनौती दी थी। उन्होंने अपनी चुनावी प्रक्रिया के दौरान शराब व दूसरे नशों से परिवारों की बर्बादी होने का आंकड़ा भी बताया था। जिसके लिए बादल परिवार को सीधे तौर पर जिम्मेवार भी ठहराया था।

यह है पांच साल का आंकड़ा-
वर्ष – वर्ष : आमदन : ठेके : अहाते
2010 – 2011 : 823200000 /- : 380 : 12
2011 – 2012 : 1142800000 /- : 438 : 07
2012 – 2013 : 1378337000 /- : 521 : 27
2013 – 2014 : 1477000000 /- : 522 : 28
2014 – 2015 : 1852252000 /- : 521 : 113