विकलांग की गोली मारकर हत्या।

0
1585

ग्वालियर।29 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) मुरार खुरेरी गांव के कुंए में एक विकलांग युवक की गोली मारकर हत्या कर शव फैंक दिया गया। लापता युवक का कंकाल करीब 1 महीने बाद मिला। कंकाल मिलने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने हत्या की बजह आषनाई बताकर तीन कातिलों को राउंडअप किया है। पुलिस ने बताया कि गोवर्धन काॅलौनी निवासी मोबाइल मिस्त्री अरविन्द नरवरिया 40 की खुरेरी गांव में सुरेष की पत्नी से दोस्ती थी। महिला मित्र से मिलने के लिये अरविन्द 22 जुलाई को चुपचाप घर से अपनी पत्नी को फोन कर अगले दिन आने की कहकर चला गया। उसके बाद 10 दिन तक नहीं लौटने पर पुलिस में षिकायत हुई, अरविन्द के मोबाइल को ट्रेस किया तो खुरेरी गांव के टीपू और उसके बहनोई पकड़े। पूछताछ में बताया कि अरविन्द की हत्या पूरन प्रजापति, हरीषचन्द्र और एतराम प्रजापति ने की है। टीपू ने तीनों को हत्या करते देखा था, लेकिन आरोपियों ने उसे दो हजार रूपये देकर मुंह बंद कर दिया। तीनों सुरेष के रिष्तेदार हैं, उन्हें अरविन्द का सुरेष की पत्नी से मिलना पसंद नही था। गोली मारकर शव कुंए में फैंक रहे थे तब अरविन्द का मोबाइल गिर गया, जिसे टीपू ने उठाकर गोहद निवासी जीजा को दे दिया। इस खुलासे के बाद टीआई गोला का मंदिर अजीत सिंह चैहान ने खुरेरी पहुंचकर कुंए से कंकाल बरामद किया। सूत्रों के अनुसार 22 जुलाई को अरविन्द को पूरन, हरीषचन्द्र, एतराम ने जमकर शराब पिलाई, शराब के बाद सुरेष की पत्नी को लेकर हुये झगड़े में उसे गोली मारकर शव कुंए में फैंक दिया।murder