ग्वालियर।29 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) समय से पूर्व शहर में शराब बेचने वाली पांच दुकानों के खिलाफ आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुये, प्रकरण दर्ज किये हैं। स्टेषन रोड़, गोले का मंदिर, गोल पहाडि़या, लक्ष्मीगंज स्थित दुकानों के विरूद्ध आम सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व समय से पूर्व बेचने के मामले बनाये गये हैं। राकेष श्रीवास्तव आयुक्त आबकारी विभाग ने पत्रकारों को बताया कि पांच दुकानों पर प्रकरण बने हैं, आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। कलेक्टर ग्वालियर संजय गोयल ने सहायक आबकारी आयुक्त को निर्देष दिये हैं कि वे सड़कों और सार्वजनिक स्थलों तथा आस्था केन्द्रों के समीप मदिरा सेवन को रोकें तथा ऐसी दुकानों के खिलाफ कार्यवाही करें, जिनके अहाते और दुकान की बाहर की सड़कों पर लोग मदिरा पान करते मिलें।
ग्वालियर।29 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) समय से पूर्व शहर में शराब बेचने वाली पांच दुकानों के खिलाफ आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुये, प्रकरण दर्ज किये हैं। स्टेषन रोड़, गोले का मंदिर, गोल पहाडि़या, लक्ष्मीगंज स्थित दुकानों के विरूद्ध आम सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व समय से पूर्व बेचने के मामले बनाये गये हैं। राकेष श्रीवास्तव आयुक्त आबकारी विभाग ने पत्रकारों को बताया कि पांच दुकानों पर प्रकरण बने हैं, आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। कलेक्टर ग्वालियर संजय गोयल ने सहायक आबकारी आयुक्त को निर्देष दिये हैं कि वे सड़कों और सार्वजनिक स्थलों तथा आस्था केन्द्रों के समीप मदिरा सेवन को रोकें तथा ऐसी दुकानों के खिलाफ कार्यवाही करें, जिनके अहाते और दुकान की बाहर की सड़कों पर लोग मदिरा पान करते मिलें।