मोदी की घोषणा वन रैंक पर वन पेंशन: से अनेकों फौजियों को तो कोई लाभ नहीं , ये तो पूर्व सैनिकों को धोखा: पूर्व मेयर छाबड़ा

0
1466

मोदी  की घोषणा वन रैंक पर वन पेंशन:  से अनेकों फौजियों को तो कोई लाभ नहीं , ये तो  पूर्व सैनिकों को धोखा: पूर्व मेयर छाबड़ा

चंडीगढ़: आरके  विक्रांत शर्मा ;—- चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा ने कहा है कि वन रैंक वन पेंशन को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूर्व सैनिकों के साथ धोखा किया है।  अपने जारी एक बयान में छाबड़ा ने कहा कि सालों से संघर्ष कर रहे फौजियों के लिए आधे अधूरे मन से जो एलान किया गया है वह उनके घावों पर नमक छिडक़ने के सिवा कुछ भी तो नहीं  हैं। उन्होंने कहा कि इस घोषणा ने एक बार फिर से भाजपा की सरकार के दोगले चरित्र को उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि चुनावों के पहले कई वादे करके यह सरकार पलट गई है और उनमें से एक वन रैंक वन पेंशन का वादा है। छाबड़ा ने कहा है कि पूर्व सैनिको को इस घोषणा सेकोई फायदा नहीं होने वाला है क्योंकि उनकी सबसे प्रमुख मांग एक साल में रिवीजन करने की ठुकरा दी गई है। इसके अलावा जो फौजी वालंटरी रिटायरमेंट लेते है उनको भी इसका फायदा नहीं मिलेगा। छाबड़ा ने कहा है कि फौज में चालीस से ज्यादा प्रतिशत लोग वालंटरी रिटायरमेंट लेते हैं और उनको इसका फायदा नहीं मिलेगा जो कि सरासर उ्रनके साथ नाइसंंफी है। उन्होने कहा कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सबसे पहले इस स्कीम को लागू करने की प्रक्रिया यूपीए सरकार के कार्यकाल में शुरु की थी और उसके बाद इसकेलिए अलग से बजट का भी प्रावधान किया गया था लेकिन भाजपा ने झूठे वादे करके सत्ता हासिल की और अब एक्स सर्विसमेन को अधर में छोड़ दिया है। छाबड़ा ने कहा कि जो फौजी कई महीनों से दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं ! उन्होंने भी वन मैन ज्यूडिशियल  पैनल व पांच साल के बाद रिव्यू के प्रस्ताव को नकार दिया है।लेकिन छाबड़ा ने अपने ब्यान में घावों पर नमक छिड़कना शब्द यूज किया यानि कि  ये स्पष्ट है कि ये घाव कांग्रेस सरकार ने दिए रखे हैं जिनपर आज मोदी सरकार ने नए ऐलान से नमक छिड़का है ! आज तलक कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया और कार्यवाही क्यों नहीं की के बारे में जैसे सब को सांप सूंघ गया हो ! कांग्रेस द्वारा समर्थित या कहां कांग्रेस विचारधारा वाले फौजियों को इस घोषणा से आपत्ति है बाकि सब खुश व संतुष्ट हैं !