10 वीं पांच दिवसीय ग्लोबल युथ पीस फेस्ट जी वाई पी एफ 2015 दो अक्टूबर तक

0
1540

10 वीं पांच दिवसीय  ग्लोबल युथ पीस फेस्ट जी वाई पी एफ 2015 दो अक्टूबर तक

चंडीगढ़ ; आरके विक्रांत शर्मा ;—चंडीगढ़ सितम्बर के अंत और अक्टूबर के पहले हफ्ते तक विश्व भर मुलखों के लिए मेजबान की भूमिका अदा करने वाला है ! ये विशाल  आयोजन 10 वीं पांच दिवसीय  ग्लोबल युथ पीस फेस्ट जी वाई पी एफ 2015 दो अक्टूबर तक मनाये जाने को लेकर होगा ! ये जानकारी सांझी करते हुए युव सत्ता के संयोजक शर्मा ने बताया कि ये सिल्वर जुबली है और इसमें अनेकों देशों के युवा प्रतिनिधि विश्व हन्ति और भाईचारे को लेकर इक जुट होकर आपस में अपने अपने देश की संस्कृतिक झलकों का आदान प्रदान करेंगे ! अहिंसा और शांति का इस के जरिये संदेश दिया जायेगा ! विश्व भर के कोने कोने से तकरीबन 3000 युवा भाग लेने सोहनी सिटी आएंगे  ! साउथ एशियाई देशों कजाखस्तान सीरिया अफ्रीकन मुलखों और जापान यूएसए वेणुजुएला  देशों के युवा सक्रियता से भाग लेंगे ! माननीय गवर्नर पंजाब  हरियाणा प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर व डॉ महेश शर्मा यूनियन केबिनेट मिनिस्ती  ऑफ़ कल्चर , टूरिज्म एंड सिविल एविएशन  बतौर गणमान्य मुख्य व विशेष अतिथि शिरकत करके समारोह को चार चाँद लगाएंगे ! 

ट्राईसिटी  के 25000 से भी ज्यादा लोग जुटेंगे और बी द चेंज वाक्थन जोकि दो अक्टूबर को आयोजित की जाएगी !  ये दौड़ ओपन हैड से शुरू होकर सेक्टर 17 स्थित परेड मैदान में सम्पन होगी ! मेडिटेशन और धार्मिक प्रार्थनाएं क्रिकेट स्टेडियम में 29 सितम्बर को आयोजित होगी ! और पहली अक्टूबर को सेक्टर 17 प्लाजा में म्यूजिकल मल्टी कल्चरल इवनिंग का लुत्फ़ उठाया जा सकेगा !

दूसरी सार्क युथ लीडरशिप समिट प्रमोटिंग सिविक एंगेजमेंट ऑफ़ यंग पीपल और सेकिण्ड एशिया लेवल रिजिनल मीटिंग जोकि थीम ऑफ़ राइट्स एंड डिग्निटिज ऑफ़ गर्ल्ज एंड वोमेन पर आधारित होगी ! तीसरा आयोजन फ्यूजन ऑफ़ म्यूजिक एंड डांस के तहत स्पेशल म्यूजिकल इवनिंग फॉर पीस बाय फेमस सूफी गायक और नंबर वन गिटारिस्ट ऑफ़ पाकिस्तान मिस्टर आसिफ सिनान प्रस्तुति देंगे  ! अगले आयोजनके तहत ग्लोबल युथ आइकॉन अवार्ड दिया जायेगा ! ये इंटर नेशन लेवल पर शांति के लिए किये गए प्रयासों के तहत दिया जायेगा ! वन ब्लड वन वर्ल्ड के बैनर तले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा !  ब्लड डोनेशन कैम्प सेक्टर 17 स्थित प्लाजा ग्राउंड में पहली अक्टूबर को लगाया जायेगा ! जी वाई पी इ 2015 का समपन्न से पूर्व ग्लोबल यूथ पीस फॉर्म के गठन की औपचारिकता होगी ! इस के तहत युवाओं की धर्म और अन्य संकीर्णताओं से प्रे होकर जोड़ा जायेगा ! आयोजन में दुनिया के कोने कोने से शांति के लिए सब एकजुट होकर जुटेंगे !