ग्वालियर। २३ सितम्बर [ सी एन आई-डबरा में सूरज होटल में पुलिस अधिकारियों के द्वारा नांकेदार हरीराम गुप्ता के हत्यारे को गिरफ्तार किये जाने पर वैष्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुये एसडीओपी सुधीर सिंह कुषवाह ने कहा कि जनता जनार्दन का सहयोग निरंतर मिले तो अंधे कत्ल तो क्या बड़े से बड़े अपराध का भी पुलिस पर्दाफाष कर सकती है। अपराधी कितना भी शातिर हो बगैर रैकी के अपराध को जन्म नहीं दे सकता। अपराधियों को पकड़ने में जनता जनार्दन जो पुलिस की आंखें और कान होती हैं का सहयोग आवष्यक है। पुलिस के लिये हरीराम हत्याकांड चुनौती था। थाने से सटे मकान में हत्या होना अपने आप में चुनौती थी, लेकिन जन सहयोग और सूचनाओं से हत्यारा पकड़ा गया, असली सम्मान पुलिस का तभी है जब समाज सुरक्षित है। विषिष्ट अतिथि बतौर थाना प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि कुछ मामले पूर्व में ऐसे दर्ज हैं जिनका निकाल करना एक चुनौती है, लेकिन सभी के सहयोग और समर्थन से पुराने अनसुलझे मामले भी सुलझ जायेंगे। संजय सिंह ने कहा कि नगर की जनता जागरूक है कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु आपको लगे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, पुलिस आधी रात को भी आपके दरबाजे खड़ी होगी। इस सम्मान समारोह में गहोई वैष्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाष नारायण सांवला ने कहा कि एसपी हरीनारायणाचारी मिश्रा और एडीषनल एसपी योगेष्वर शर्मा के मार्गदर्षन में अंधे कत्ल का पर्दाफाष डबरा पुलिस टीम ने किया, यह काबिले तारीफ है। वैष्य महा सम्मेलन समारोह के सचिव अनिल जैन ने थाना प्रभारी संजय सिंह व विनोद नीखरा ने एसडीओपी सुधीर सिंह कुषवाह का सम्मान शॉल श्रीफल से किया, इस अवसर पर डॉ0 सुधांषु गुप्ता, डॉ0 राजेन्द्र गुप्ता, नगर पालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, भाजपा प्रदेष कार्यकारिणी के आमंत्रित सदस्य जितेन्द्र गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष कोमल साहू, राजकुमार सोनी, रविन्द्र आदि उपस्थित थे।
ग्वालियर। २३ सितम्बर [ सी एन आई-डबरा में सूरज होटल में पुलिस अधिकारियों के द्वारा नांकेदार हरीराम गुप्ता के हत्यारे को गिरफ्तार किये जाने पर वैष्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुये एसडीओपी सुधीर सिंह कुषवाह ने कहा कि जनता जनार्दन का सहयोग निरंतर मिले तो अंधे कत्ल तो क्या बड़े से बड़े अपराध का भी पुलिस पर्दाफाष कर सकती है। अपराधी कितना भी शातिर हो बगैर रैकी के अपराध को जन्म नहीं दे सकता। अपराधियों को पकड़ने में जनता जनार्दन जो पुलिस की आंखें और कान होती हैं का सहयोग आवष्यक है। पुलिस के लिये हरीराम हत्याकांड चुनौती था। थाने से सटे मकान में हत्या होना अपने आप में चुनौती थी, लेकिन जन सहयोग और सूचनाओं से हत्यारा पकड़ा गया, असली सम्मान पुलिस का तभी है जब समाज सुरक्षित है। विषिष्ट अतिथि बतौर थाना प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि कुछ मामले पूर्व में ऐसे दर्ज हैं जिनका निकाल करना एक चुनौती है, लेकिन सभी के सहयोग और समर्थन से पुराने अनसुलझे मामले भी सुलझ जायेंगे। संजय सिंह ने कहा कि नगर की जनता जागरूक है कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु आपको लगे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, पुलिस आधी रात को भी आपके दरबाजे खड़ी होगी। इस सम्मान समारोह में गहोई वैष्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाष नारायण सांवला ने कहा कि एसपी हरीनारायणाचारी मिश्रा और एडीषनल एसपी योगेष्वर शर्मा के मार्गदर्षन में अंधे कत्ल का पर्दाफाष डबरा पुलिस टीम ने किया, यह काबिले तारीफ है। वैष्य महा सम्मेलन समारोह के सचिव अनिल जैन ने थाना प्रभारी संजय सिंह व विनोद नीखरा ने एसडीओपी सुधीर सिंह कुषवाह का सम्मान शॉल श्रीफल से किया, इस अवसर पर डॉ0 सुधांषु गुप्ता, डॉ0 राजेन्द्र गुप्ता, नगर पालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, भाजपा प्रदेष कार्यकारिणी के आमंत्रित सदस्य जितेन्द्र गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष कोमल साहू, राजकुमार सोनी, रविन्द्र आदि उपस्थित थे।