किसानों ने रेल रोको आंदोलन पाँचवे दिन में दाखिल ,खेत व पेंडू मजदूर जत्थेबंदियां हुई शामिल ।

0
1508

 

जंडियाला गुरु 11 अक्तूबर (कुलजीत सिंह):किसान जत्थेबंदियों द्वारा शुरू किया गया रेल रोको अंदोलन पूरे पंजाब में किसान लहर का  रूप धारण कर चुका है ।गाँव मुच्छल में रेलवे ट्रैक दोनों तरफ करीब 2 किलोमीटर तक किसानों ने पक्के डेरे लगाये हुए हैं ।इस मौके पर किसान नेतायों ने कहा कि सरकार को इस मामले का हल का ना निकाला तो संग्रश और तेज किया जाऐगा । मुख्यमंत्री के साथ जत्थेबंदियों के नेतायों की होने वाली बातचीत के बाद ही अगले कार्यक्रम का निर्णय लिया जायेगा ।इस मौके पर डॉ सतनाम सिंह अजनाला ,कावलप्रीत सिंह पन्नू ,सविंदर सिंह चुताला,लखविंदर सिंह मंजिया वाला ,धनवंत सिंह खतराइ कलां ,परगट सिंह जमराइ ,दलेर सिंह,सरवन सिंह ,बलदेव सिंह,जोगिन्दर सिंह,गट्टी ,व अन्य किसानो ने संबोधित किया ।
Aqua_Slice_20151011_161446Aqua_Slice_20151011_161309