ग्वालियर।१४ अक्टूबर [सीएन आई] भितरवार के कांग्रेसी विधायक लाखन सिंह द्वारा किसानों की समस्याएं जानने के लिये 11 गांव का दौरा किया। मोहनगढ़ गांव के सवाईलाल बाथम अन्य किसानों के साथ अपनी व्यथा सुनाने आये थे, अचानक किसान रोने लगा, उसने विधायक को बताया कि बेटी की शादी इसी दिसम्बर में तय हुई है, उसकी धान की फसल पूरी सूख गई है, मैं पूरी तरह से बर्बाद हो गया हूं। अब कैसे बिटिया की शादी करूंगा। अब तो मरने पर ही इस परेषानी से छुटकारा मिलेगा। इस पर विधायक ने उसे आष्वासन दिया। विधायक के सामने सांखनी, गोहिन्दा, झाऊ खड़ीचा, बामरोल, मोहनगढ़, भानगढ़, सौंता खिरिया, बाघवई, कैरूआ, मछरिया आदि गांवों में अनेक किसानों ने अपनी-अपनी समस्या बिजली, पानी, सड़क सर्वे मुआवजा न मिलना की बताई। इस पर लाखन सिंह ने कहा कि किसानों को साथ लेकर कलेक्टर डॉ0 संजय गोयल से मिलकर सूखा ग्रस्त घोषित कराने का प्रस्ताव शासन को कहेंगे।
ग्वालियर।१४ अक्टूबर [सीएन आई] भितरवार के कांग्रेसी विधायक लाखन सिंह द्वारा किसानों की समस्याएं जानने के लिये 11 गांव का दौरा किया। मोहनगढ़ गांव के सवाईलाल बाथम अन्य किसानों के साथ अपनी व्यथा सुनाने आये थे, अचानक किसान रोने लगा, उसने विधायक को बताया कि बेटी की शादी इसी दिसम्बर में तय हुई है, उसकी धान की फसल पूरी सूख गई है, मैं पूरी तरह से बर्बाद हो गया हूं। अब कैसे बिटिया की शादी करूंगा। अब तो मरने पर ही इस परेषानी से छुटकारा मिलेगा। इस पर विधायक ने उसे आष्वासन दिया। विधायक के सामने सांखनी, गोहिन्दा, झाऊ खड़ीचा, बामरोल, मोहनगढ़, भानगढ़, सौंता खिरिया, बाघवई, कैरूआ, मछरिया आदि गांवों में अनेक किसानों ने अपनी-अपनी समस्या बिजली, पानी, सड़क सर्वे मुआवजा न मिलना की बताई। इस पर लाखन सिंह ने कहा कि किसानों को साथ लेकर कलेक्टर डॉ0 संजय गोयल से मिलकर सूखा ग्रस्त घोषित कराने का प्रस्ताव शासन को कहेंगे।