ग्वालियर। १६ अक्टूबर [सीएनआई ]डबरा नगर में रहने वालों के सिर पर झूलते तारों के रूप में मौत झूल रही है। एक माह में 8 बार 11 केवी की हाईटेंषन लाइन कहर बनकर चार लोगों पर टूट भी चुकी है। नगर में अधिकांष घरों के ऊपर से हाईटेंषन लाइन गुजरी है। स्कूलों के पास भी हाईटेंषन लाइन बिना सेफ्टी के डाली गई है, कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, हाईटेंषन लाइन के नीच, टूटकर जमींन पर न गिरे, इसके लिये सेफ्टी तार लगाये जाते हैं, परंतु ऐसा कुछ नहीं डबरा में देखने को मिलता। पिछोर, छीमक, टेकनपुर आरपी गेट अकादमी, भितरवार, सुखना खिरिया, रामपाल कॉलौनी टेकनपुर, बनवार में हाईटेंषन लाइन गिरने से लोगों की मृत्यु और घायल हो चुके हैं, कई जगह करोड़ों रूपये खर्च होने के बाद भी खम्बे न लगने से बांस बल्लियों के सहारे लोगों ने तार डाल रखे हैं। जो घातक हैं, गार्डनिंग की व्यवस्था नियमानुसार कहीं भी नहीं की गई है। भीड़-भाड़ एवं मार्केट एरिया में तथा स्कूलों के पास गार्डनिंग बहुत जरूरी है। संभतः अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
ग्वालियर। १६ अक्टूबर [सीएनआई ]डबरा नगर में रहने वालों के सिर पर झूलते तारों के रूप में मौत झूल रही है। एक माह में 8 बार 11 केवी की हाईटेंषन लाइन कहर बनकर चार लोगों पर टूट भी चुकी है। नगर में अधिकांष घरों के ऊपर से हाईटेंषन लाइन गुजरी है। स्कूलों के पास भी हाईटेंषन लाइन बिना सेफ्टी के डाली गई है, कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, हाईटेंषन लाइन के नीच, टूटकर जमींन पर न गिरे, इसके लिये सेफ्टी तार लगाये जाते हैं, परंतु ऐसा कुछ नहीं डबरा में देखने को मिलता। पिछोर, छीमक, टेकनपुर आरपी गेट अकादमी, भितरवार, सुखना खिरिया, रामपाल कॉलौनी टेकनपुर, बनवार में हाईटेंषन लाइन गिरने से लोगों की मृत्यु और घायल हो चुके हैं, कई जगह करोड़ों रूपये खर्च होने के बाद भी खम्बे न लगने से बांस बल्लियों के सहारे लोगों ने तार डाल रखे हैं। जो घातक हैं, गार्डनिंग की व्यवस्था नियमानुसार कहीं भी नहीं की गई है। भीड़-भाड़ एवं मार्केट एरिया में तथा स्कूलों के पास गार्डनिंग बहुत जरूरी है। संभतः अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।