इत्र और इतिहास की नगरी में पंहुचा स्वछता दूत

0
1295

कन्नौज 19 अक्टूबर 2015 (सुरजीत सिंह कुशवाहा)स्वच्छ भारत अभियान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत देव प्रयाग उत्तराखंड से गंगा सागर तक जागरूकता अभियान चलाने वाली आईटीबीपी की 46 सदस्यीय टीम रविवार की शाम महादेवी गंगा घाट पहुंची। यहां नगर पालिका अध्यक्ष सरोज पाठक, पूर्व विधायक बनवारी लाल दोहरे, पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब यादव व पूर्व प्रधानाचार्य एनसी टंडन ने फ्टग टीम पर पुष्प वर्षा के साथ माला पहना कर भव्य स्वागत किया। इसके बाद फ्टग टीम की अगुवाई कर आईटीबीपी के सेनानी सुरेंद्र खत्री और डिप्टी कमांडेंट तरुण कुमार ने घाट पर आयोजित स्वच्छ गंगा अभियान गोष्ठी में कहा कि फ्टग अभियान खासतौर पर युवाओं को गंगा के प्रति प्रेरित करने के लिए चलाया गया है। देश की पवित्र गंगा नदी में प्रदूषण की वास्तविक स्थिति उजागर करने के लिए 50 किलोमीटर की दूरी पर मृदा और जल के प्रदूषण के नमूनों का संग्रह करने के साथ नदी में गिरने वाले नालों इसके साथ ही सभी लोगों ने गंगा को निर्मल बनाने का संकल्प लेते हुए महादेवी घाट पर सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक व कूड़ा करकट को उठाकर मिट्टी में दफन कर दिया। इस दौरान आईटीबीपी के जवान संतोष गहलोत, सूरज कुमार, अनिल कुमार, सतीश कुमार, ओमप्रकाश पाठक, श्याम मौजूद रहे।