कोटकपूरा 23 अक्टूबर (मक्खन सिंह) विजयादशमी के अवसर पर प्रेम नगर कोटकपूरा के दुर्गा माता मंदिर में इलाके की पार्षद और बीजेपी नेत्री सुनीता गर्ग की अध्यक्षता में हवन यज्ञ और रामायण पाठ का महोत्स्व सम्पन हुआ ,इस प्रोग्राम के दरमियान सुनीता गर्ग जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहीम की जिला इंचार्ज भी है को बीजेपी के जिला मीडिया कन्वीनर दीपक गर्ग को जौं टांग कर अपना धर्म भाई बनाया है द्धारा श्री रामचरित मानस और श्री मद्धभगवद गीता भी भेंट की गई , इस संबंद्ध में दीपक गर्ग ने बताया कि विजया दशमी का त्यौहार हमें स्त्रियों का सम्मान करने की शिक्षा देता है क्योंकि इस दिन पापी रावण का जो अंत हुआ था वो इसी लिए हुआ था कि रावण स्त्रियों का सम्मान नहीं करता था, उन्हें सिर्फ भोग-विलास की वस्तु समझता था। जो लोग स्त्रियों का सम्मान नहीं करते हैं, उन्हें दुखों का सामना करना पड़ता है। इस एक बुराई के कारण दूसरी सभी अच्छाइयों का महत्व खत्म हो जाता है। देवी सीता का सम्मान न करने के कारण रावण तो अमर न रह सका और आज ही के दिन भगवान श्री राम के हाथों अंत को प्राप्त हुआ जबकि दूसरी तरफ प्रभु के भक्त हनुमान जी ने देवी सीता को माता के रूप में सम्मान दिया जिसके फलस्वरूप सीता माता ने हनुमान जी को अमरता का वरदान दिया। हनुमान जी संसार के सात चिरजीविओं में से एक माने जाते हैं। इस सम्बंद्ध में सुनीता गर्ग का कहना है कि दीपक गर्ग ने सिर्फ एक साल में बीजेपी फरीदकोट के ईमानदार और कर्मठ वर्कर के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. दीपक गर्ग को धर्मभाई बनाकर मेरे मन को बेहद ख़ुशी प्राप्त हुई है। अब मेरे लिए अपने धर्म भाई के सहयोग से कोटकपूरा को विकास की पटड़ी पर ले जाना आसान हो गया है। कोटकपूरा के राजनैतिक हलकों में इस रिश्ते के जुड़ने के बाद नए समीकरण बनने की उमीद्ध जताई जा रही है
कोटकपूरा 23 अक्टूबर (मक्खन सिंह) विजयादशमी के अवसर पर प्रेम नगर कोटकपूरा के दुर्गा माता मंदिर में इलाके की पार्षद और बीजेपी नेत्री सुनीता गर्ग की अध्यक्षता में हवन यज्ञ और रामायण पाठ का महोत्स्व सम्पन हुआ ,इस प्रोग्राम के दरमियान सुनीता गर्ग जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहीम की जिला इंचार्ज भी है को बीजेपी के जिला मीडिया कन्वीनर दीपक गर्ग को जौं टांग कर अपना धर्म भाई बनाया है द्धारा श्री रामचरित मानस और श्री मद्धभगवद गीता भी भेंट की गई , इस संबंद्ध में दीपक गर्ग ने बताया कि विजया दशमी का त्यौहार हमें स्त्रियों का सम्मान करने की शिक्षा देता है क्योंकि इस दिन पापी रावण का जो अंत हुआ था वो इसी लिए हुआ था कि रावण स्त्रियों का सम्मान नहीं करता था, उन्हें सिर्फ भोग-विलास की वस्तु समझता था। जो लोग स्त्रियों का सम्मान नहीं करते हैं, उन्हें दुखों का सामना करना पड़ता है। इस एक बुराई के कारण दूसरी सभी अच्छाइयों का महत्व खत्म हो जाता है। देवी सीता का सम्मान न करने के कारण रावण तो अमर न रह सका और आज ही के दिन भगवान श्री राम के हाथों अंत को प्राप्त हुआ जबकि दूसरी तरफ प्रभु के भक्त हनुमान जी ने देवी सीता को माता के रूप में सम्मान दिया जिसके फलस्वरूप सीता माता ने हनुमान जी को अमरता का वरदान दिया। हनुमान जी संसार के सात चिरजीविओं में से एक माने जाते हैं। इस सम्बंद्ध में सुनीता गर्ग का कहना है कि दीपक गर्ग ने सिर्फ एक साल में बीजेपी फरीदकोट के ईमानदार और कर्मठ वर्कर के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. दीपक गर्ग को धर्मभाई बनाकर मेरे मन को बेहद ख़ुशी प्राप्त हुई है। अब मेरे लिए अपने धर्म भाई के सहयोग से कोटकपूरा को विकास की पटड़ी पर ले जाना आसान हो गया है। कोटकपूरा के राजनैतिक हलकों में इस रिश्ते के जुड़ने के बाद नए समीकरण बनने की उमीद्ध जताई जा रही है