ग्वालियर थाना क्षेत्र में दो गुटों में पथराव के बाद कर्फ्यू।

0
1279

ग्वालियर।२४अक्तुबर [सीएनआई]     ग्वालियर थाना क्षेत्र के सेवा नगर में दो पक्षों में बिवाद होने से पथराव होने पर करीब 10 लोग घायल हो गये, कारों, टैम्पो में तोड़फोड़ की गई। एक कार को पलट दिया गया। सूचना मिलते ही कलेक्टर डॉ0 संजय गोयल और एसपी हरिनारायणाचारी मिला मौके पर पहुंचे। बताया गया कि तनाव बढ़ने पर बिवाद की स्थिति बार-बार बनने से वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस बल भारी मात्रा में तैनात कर दिया गया है। मामले के बारे में बताया गया कि तेज आबाज में सेवा नगर तिकौनिया पार्क के सामने बज रहे डीजे पर कुछ लोगों ने आपत्ति की तो मुंहबाद होने पर बिवाद बढ़ता गया। कुछ उपद्रवी लोगों ने भीड़ पर पथराव कर दिया। उसके बाद स्थिति बिगड़ती चली गई। नारेबाजी के बाद बिवाद और भड़का, तलवारें एक पक्ष लेकर निकलने से दूसरा पक्ष भी हथियार लेकर सामने आ गया। कांग्रेस पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। ग्वालियर थाने एसआई रघुवीर सिंह ने हिम्मत का परिचय देते हुये, अकेले आगे आकर तलवार लेकर आ रही भीड़ को खदेड़ दिया। जबकि उनके साथ का पुलिस बल तलवारें देखकर रूक गया था। नूरगंज इलाके को पुलिस छावनी बना दिया गया है। कर्फ्यू लगने से माहौल शांत पर तनावपूर्ण हैं। एसपी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइष दी और पुलिस अधिकारियों को निर्देष दिये।gwalior krfyugwaloir 5 cargwalior4gwalior2gwalior3