सीबीआई पूछताछ: रसूखदारों और अफसरों के आषीष ने बताये नाम।

0
1551

ग्वालियर।२४अक्तुबर [सीएनआई] व्यापम घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने आरटीआई एक्टिविष्ट आषीष चतुर्वेदी को पूछताछ कर करीब ढाई घंटे अलग-अलग सवाल पूछते हुये दस्तावेजी प्रमाण पेष करने को कहा। सीबीआई के एएसपी अजायब सिंह ने पूछताछ की। इस दौरान आषीष ने फर्जीवाड़े से जुड़े रसूखदारों और अफसरों के नाम सीबीआई को बयान में बताये और दो हफ्ते का समय दस्तावेजों के लिये मांग लिया। आषीष ने बताया कि निजी कॉलेज संचालक महंगी कीमत में सीटें बेच देते हैं। सॉल्वर से पेपर दिलाकर पास होने पर सीट को केंसिल करा दिया जाता है। फर्जीवाड़े में तीन डॉक्टरों के साथ डीएमई के अफसरों और कुछ रसूखदारों के नाम भी बताये हैं। सीबीआई कुछ दिनों में पूछताछ कर सकती है। 5 एफआईआर दर्ज करा चुके आषीष का कहना हैं कि सीबीआई जांच से वो नाम भी सामने आयेंगे, जिन्हें अब तक एसआईटी बचाती आई है।cbi vyapam pmtaashish chaturved pmt