छोटा राजन इंडोनेशिया में धरा, सरकारी पुष्टि की प्रतीक्षा

0
1424

छोटा राजन इंडोनेशिया में धरा, सरकारी पुष्टि की प्रतीक्षा
चंडीगढ़ ; 26 अक्टूबर ; आरके शर्मा /करण शर्मा /एनके धीमान ;—–मोस्ट वांटेड छोटा राजन इण्डोनेशिया ने धरा गया है ! पर अज्ञात कारणों से कामयाबी भरी खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है ! छोटा राजन अंदर वर्ल्ड का डॉन है ! ये न्यूज़ वट्स ऐप्स पर जंगल की आग से भी तेजी से फैला ! उक्त न्यूज़ की पुष्टि न्यूज़ एजेंसी एएफपी की और से की गई है ! एजेंसी के अनुसार इंडोनेशिया की बाली से छोटा राजन धरा गया ! गवर्नमंट ऑफ़ इंडिया के पुलिस या ख़ुफ़िया पुलिस के तंत्र ने भी कोई पुष्टि नहीं की है ! छोटा राजन आजकल ताजातरीन रूप में क्लीन शेवन है ! और मत्थे पर मध्य में कट मार्क है ! रफ सा चेहरा है और लेफ्ट साइड नाक पर भी निशान है ! सूत्रों से वट्स ऐप्स पर वह आस्ट्रेलिया से बाली पहुंचा था ! हैरत ये है कि भारतीय एजेंसी रॉ के मुताबिक ये खबर ही गलत है पुष्टि करना तो दूर की बात है ! ग्लोबल ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमेन एडवोकेट अरविन्द ठाकुर ने भी इस घटना की सरकारी पुष्टि किये जाने पर बल दिया ! ठाकुर ने कहा कि छोटा राजन को दबोचने की खबर की पुष्टि खुद रॉ को आगे कर करनी देश की जनता में अभय और सुरक्षा सहित देशभक्ति की भावना को बल मिले ! उनकी उक्त मांग की हिमायत हिन्द संग्राम परिषद ने भी देश हित में अनिवार्य करार दिया और मांग का भरपूर समर्थन किया !
=======================================