प्रीमियम राषि सीधी बीमा कंपनी को भिजवाएं। कमिश्नर

0
1378

ग्वालियर। २८ अक्टूबर[ सीएन आई] बैंकों द्वारा किसानों से काटी गई प्रीमियम राषि बैंकों से सीधे बीमा कंपनियों को भिजवाएं ताकि किसानों को फसल बीमा का लाभ मिल सके। यह राषि 31 अक्टूबर तक हर हाल में बीमा कंपनी में जमा हो जाये। यह निर्देष संभाग आयुक्त केके खरे ने जिले की भितरवार जनपद पंचायत के ग्राम ककरधा, पिपरौआ, टेकपुर किसानों के बीच निरीक्षण के बाद दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त खरे ने ग्राम ककरधा के किसानों से चर्चा कर फसल के संबंध में पूछताछ की। किसानों द्वारा फसल कमजोर होने, भाव कम होने और कॉपरेटिव बैंक द्वारा ऋण बसूली किये जाने और फसल बीमा की षिकायत की। जिस पर कमिष्नर ने उक्त निर्देष दिये। इस मौके पर ग्वालियर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आदर्ष कटियार भी साथ थे। ग्राम पिपरौआ में किसानों ने पानी छोड़ने की मांग की, जिस पर एसडीएम विजयराज भितरवार ने 10 नवम्बर से पानी पलेवा हेतु छोड़ने की बात कही।
टेकनपुर भी पहुंचे संभाग आयुक्त – टेकनपुर में किसानों से मिलकर संभाग आयुक्त ने समस्याएं पूंछी। किसान लखविन्दर और हरविन्दर ने फसल के बारे में जानकारी दी। अन्य किसानों से भी जानकारी ली गई।com kk khare