ग्वालियर। १ नवम्बर [सीएनआई]राजमाता सिंधिया की जयंती पर डबरा में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा नेता द्वारिका हुकवानी, परमानंद मंगतानी, तुलसीदास, धर्म कुमार एवं जितेन्द्र बमरौलिया, श्याम कुमार, हरीषंकर ने राजमाता सिंधिया के व्यक्तित्व और कृतित्य को याद किया और उनके द्वारा डबरा, ग्वालियर क्षेत्र में लोगों को दिये गये योगदान तथा जनसंघ और भाजपा के निर्माण में सहयोग को याद किया। द्वारिका हुकवानी ने बताया कि राजमाता जनसेवा के लिये महल छोड़कर आम आदमी की सेवा करती थीं और अंत तक आम आदमी की सेवा में रहीं। बिना पद की लालच किये, उन्होंने सेवा कार्य किये, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। अन्य लोगों ने भी विचार व्यक्त किये।
ग्वालियर। १ नवम्बर [सीएनआई]राजमाता सिंधिया की जयंती पर डबरा में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा नेता द्वारिका हुकवानी, परमानंद मंगतानी, तुलसीदास, धर्म कुमार एवं जितेन्द्र बमरौलिया, श्याम कुमार, हरीषंकर ने राजमाता सिंधिया के व्यक्तित्व और कृतित्य को याद किया और उनके द्वारा डबरा, ग्वालियर क्षेत्र में लोगों को दिये गये योगदान तथा जनसंघ और भाजपा के निर्माण में सहयोग को याद किया। द्वारिका हुकवानी ने बताया कि राजमाता जनसेवा के लिये महल छोड़कर आम आदमी की सेवा करती थीं और अंत तक आम आदमी की सेवा में रहीं। बिना पद की लालच किये, उन्होंने सेवा कार्य किये, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। अन्य लोगों ने भी विचार व्यक्त किये।