हरिद्वार- हाथी से टकराई बाइक पुलिसकर्मी घायल

0
1713

हरिद्वार 3 नवम्बर (मनोज शर्मा ) थाना श्यामपुर में तैनात एक पुलिसकर्मी की बाइक सड़क पार करते समय हाथी से टकरा गयी  घायल अवस्था में पुलिसकर्मी को सरकारी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया है थाना श्यामपुर में तैनात सिपाही अजय बीस्ट रात नौ बजे बाइक से श्यामपुर चौकी से थाने की तरफ जा रहा था तिरछे पुल के पास सड़क पर टहल रहे एक हाथी से बचकर निकलने के प्रयास में उसकी बाइक सीधे हाथी से टकरा गयी राहगीरों ने जैसे तैसे हाथी को भगाया और पुलिस को सुचना दी मोके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने सिपाही को जिला अस्पताल पहुचाया जहा से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है खबर लिखने तक सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई थी.