ग्वालियर।४ नवम्बर [सीएनआई ] एसडीएम पंकज जैन ने एसडीओपी सुधीर सिंह कुषवाह और नगर पालिका सीएमओ अनिल कुमार दुबे के साथ लेकर रेलवे पुल के नीचे बनीं, दुकानों में कब्जा देखकर सीएमओ से पूछा कि जब दुकानों का मामला कोर्ट में हैं तो कब्जा कैसे हो गया। उन्होंने अवैध कब्जा हटाने और किराया अवैध लोगों द्वारा बसूलने के बारे में पूछताछ की। जिस पर लोगों ने चुप्पी साध ली। इसके अलावा सड़क पर भवन निर्माण सामग्री देखकर हटवाने के निर्देष दिये तथा पुराना गाड़ी अड्डा प्रांगण पहुंचकर आतिषबाजी मार्केट के लिये जगह देखी व नई कृषि उपजमंडी में पहुंचकर किसानों की समस्याएं देखकर निराकरण के निर्देष दिये। मंडी अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार के निर्देष दिये।
ग्वालियर।४ नवम्बर [सीएनआई ] एसडीएम पंकज जैन ने एसडीओपी सुधीर सिंह कुषवाह और नगर पालिका सीएमओ अनिल कुमार दुबे के साथ लेकर रेलवे पुल के नीचे बनीं, दुकानों में कब्जा देखकर सीएमओ से पूछा कि जब दुकानों का मामला कोर्ट में हैं तो कब्जा कैसे हो गया। उन्होंने अवैध कब्जा हटाने और किराया अवैध लोगों द्वारा बसूलने के बारे में पूछताछ की। जिस पर लोगों ने चुप्पी साध ली। इसके अलावा सड़क पर भवन निर्माण सामग्री देखकर हटवाने के निर्देष दिये तथा पुराना गाड़ी अड्डा प्रांगण पहुंचकर आतिषबाजी मार्केट के लिये जगह देखी व नई कृषि उपजमंडी में पहुंचकर किसानों की समस्याएं देखकर निराकरण के निर्देष दिये। मंडी अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार के निर्देष दिये।