एकजुटता से मनाई भाईदूज खुले आसमान तले,विचार किये सांझे

0
1282

एकजुटता से मनाई भाईदूज खुले आसमान तले,विचार किये सांझे
चंडीगढ़ ; 14 नवम्बर ; आरके शर्मा /करण शर्मा /एनके धीमान ;—–कंक्रीट की वादियों के पढ़े लिखे और मॉडर्न लाइफ स्टाइल के कायल परिवार अब चार दिवारी में घुटन महसूस करते हैं तभी तो घरोंमें मनाये जाने वाले तीज पर्व त्यौहार चार दिवारी लांघ कर खुले सार्वजनिक स्थलों में आयोजित करने लगे हैं ! भैय्या दूज के अवसर पर कलमकारों और पत्रकारों के परिजनों ने सकेतड़ी गांव स्थित बाबा दयाल नूरी शाह जी के डेरे के पीछे वाले खुले पार्क में एकत्रित होकर समाज को पारिवारिकता और सामाजिकता का संदेश देते पर्व की गरिमा बढाई ! दैनिक सवेरा से राजा विक्रांत का उमा मीणा चैतन्य वीएम शर्मा विक्रांत संयुक्त परिवार और सीएनआई चैनल के युवा करण शर्मा ने अपने निहारिका व् आशा बीरबल माता पिता के साथ और हरीश शर्मा [हिंदी मिलाप ] ने कमलेश अदम्य और समृद्धि परिवर के साथ और दैनक हाक की ट्राईसिटी रिपोर्टर मोनिका शर्मा ने राज शर्मा और रक्षत अदिति शर्मा परिवर के साथ समानता भाव से भैय्या दूज मनाई ! सब भाइयों ने अपनी सब बहिनों के पैर छुए और यथा योग्य श्रद्धा फल भेंट किये ! बहिनों ने भी भाईयों की लम्बी आयु का आशीष दिया ! उक्त परिवारों ने वहां मौजूद गरीब बच्चो और महिलाओं में प्रशाद बांटा और जूठन को बर्बाद न करते हुए श्वानों को खिलाया ! सबने आधुनिकता से
अब उक्ता चुके समाज को मेडिटेशन और योग से जीवन शैली को प्रभावी और मजबूत बनाने के संदेश को प्रसारित करने का फैसला किया ! विक्रांत शर्मा की देखरेख में सब ने मिलकर स्थानीय लोगों की हाजिरी में समानता के नाम पर फुटबॉल मैच खेल कर सबको एकता समानता और नफरत से रहने का संदेश दिया ! बाद में सब परिवार सकेतड़ी स्थित कामधेनु गौ शाला गए और गौ के गोबर दूध और वातावरण में विश्राम करने विचरने के अत्यधिक प्रभावी फल का गुणगान सुना ! बच्चों ने बछड़ों को गले लगाया और अहिंसा वादी बने सहित दूसरों को भी बनने के लिए प्रेरित करने का पाठ पढ़ा ! बाद मे गौग्रास सेवा मिशन का हिस्सा बनते हुए अपनी नेक कमाई से कुछ अंश गौ सेवा हेतु देने का प्रण लिया !
========================================