आठ साल की मासूम के बदन पर सौतेली मां ने 30 जगह दागे चिमटे।

0
1170

ग्वालियर।१६ नवम्बर [सीएनआई] डबरा में सांई बिहार कॉलौनी में आठ साल की मासूम नीतू बघेल पुत्री कोक सिंह बघेल ने थाने में रिपोर्ट की कि उसकी सौतेली मां वर्षा आयेदिन मारपीट करती है, उसके शरीर पर गर्म चिमटे से 30 जगह दागा है। उसके साथ हुये अत्याचारों को देखकर पुलिस वाले भी दंग रह गये। अपने नाना के साथ थाने पहुंची बालिका ने पीठ और हाथ पैरों पर चिमटे से दांगने से निषान दिखाये तो उपस्थित लोग और पुलिस वाले हैरान रह गये, उसने बताया कि उसे कई बार गर्म चिमटे से जलाया गया है। प्रताड़ना होने पर वह अपने नाना अर्जुन बघेल के यहां पहुंचकर उन्हें साथ लेकर थाने आई। नीतू ने बताया कि उसकी मां का निधन होने पर पिता कोकसिंह ने दूसरी शादी की, पिता बोरवेल मषीन पर काम करते हैं, इस कारण अधिकांष समय डबरा से बाहर रहते हैं, और इसी का फायदा उठाकर उसकी सौतेली मां उससे मारपीट करती है और घर का काम पूरा उसी से कराती है। मना करने पर डंडे और चिमटे से मारपीट करती है। पुलिस में रिपोर्ट की बात सुनकर सौतेली मां फरार हो गई।chimta