लुधियाना 17 नवम्बर (दीपक) हर इंसान जिंदगी के कुछ पल चिन्ता मुक्त रहना चाहता है जिस के लिए वो हर पल उस वातावरण की तलाश में रहता है जहा उसे शान्ति के साथ साथ कुछ जिन्दगी में नया अनुभव भी हो जिस के लिए अनेको धार्मिक विचार रखने से सम्बंधित शहर वासियो ने प्रजा पिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका बी के राज दीदी के अनुभव से आत्माओ का परमात्मा से मिलन का व परिवारिक शान्ति प्राप्त करने के उपाए का ज्ञान प्राप्त करने के लिए पाठशाला में जाना शुरू कर दिया है हमारे सवाददाता ने जब प्रजा पिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से गाव झांडा में विशव शान्ति सदन में दीपावली के अवसर पर रखे गए समारोह में जा कर जो दृश्य देखे वो सच में ही स्वर्ग के अनुभव का अहसास करवा रहे थे वहा हजारो की संख्या में पहुंचे हुए धर्म प्रेमीयो को बी के राज दीदी ने दीपावली का संदेश देते हुए कहा की हम सभी दीपावली में घरो की सफाई का कार्य करते हुए गन्दगी को बाहर फेक देते है और मन की सफाई करने पर कभी ध्यान नहीं देते की हमे उसे भी साफ़ करना है जो ईर्ष्या दूरिया और भेद भाव और गलत सोच को हम ने आपने अन्दर धारण किया हुआ है आज जरुरत है उस को साफ़ करने की हमे उस गन्दगी को मन से निकाल कर बहार फेकना है घरो में प्यार का वातावरण हो तो हमे किसी मूर्ति या फोटो को पूजने की जरूरत नहीं पड़ेगी हर घर में लक्ष्मी और नारायण है बी के सरस दीदी ने कहा कि दीपावली के अवसर पर हमे मन से अँधेरे को निकाल कर रौशनी करते हुए पुरे संसार को रोशन करना है इस अवसर पर बी के दीदी के सन्देश के साथ साथ चल रहे मनोरंजन के कार्यकर्म में बाबा कि याद में सुन्दर नगर पाठशाला से बी के दीदी आरती व् बी के सोनू भाई और बी के मुकल भाई कि और से गाया गया गीत प्यार का बन्धन है और पांच युगो के बारे में जिस तरह बी के आचमन व् बी के मोनालिका ने बी के साथियो के सहयोग से जिस तरह दृश्य को पेश किया वो सच में ही एक सराहनीय कदम है बी के नरेंद्र भाई कि और से तैयार करवाये गए पंजाबी भगडे को बी के तुषार बी के मनीष ने भी आपने साथी कलाकारों के साथ बखूबी से पेश किया जिस से पूरा हाल तालियों से गूंज उठा बी के रवलीन बी के मनप्रीत व् अन्य बहनो के साथ गाये गीतों ने और रायकोट से आई भांगड़ा टीम ने भी अपनी अपनी कला को बहुत अच्छे प्रभावी ढंग से पेश किया नन्ही बच्ची कि और से चलते चलते मुझे कोई मिल गाया था पर किया गाया नृत्य ने भी सभी के मन को मोह लिया विश्व शान्ति सदन में समारोह समापन से पूर्व सभी भाई बहनो ने केंडल लाइट जला कर हाथ में लेते हुए ऐसा दृश्य पेश किया जैसे तारे आसमा से उतर कर जमी पर आ गए हो इस अवसर पर बी के पवन बतरा बी के गुरप्रीत सिंह बी के हैप्पी भाई बी के आनंद पाल भाई बी के रंजीत भाई बी के नरेन्द्र भाई बी के संजीव भाई बी के सुषमा दीदी बी के मीनाक्षी दीदी बी के सरिता दीदी बी के रुचिका बहन बी के पूनम बहन बी के जसविंदर बहन भी उपस्थित थी
लुधियाना 17 नवम्बर (दीपक) हर इंसान जिंदगी के कुछ पल चिन्ता मुक्त रहना चाहता है जिस के लिए वो हर पल उस वातावरण की तलाश में रहता है जहा उसे शान्ति के साथ साथ कुछ जिन्दगी में नया अनुभव भी हो जिस के लिए अनेको धार्मिक विचार रखने से सम्बंधित शहर वासियो ने प्रजा पिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका बी के राज दीदी के अनुभव से आत्माओ का परमात्मा से मिलन का व परिवारिक शान्ति प्राप्त करने के उपाए का ज्ञान प्राप्त करने के लिए पाठशाला में जाना शुरू कर दिया है हमारे सवाददाता ने जब प्रजा पिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से गाव झांडा में विशव शान्ति सदन में दीपावली के अवसर पर रखे गए समारोह में जा कर जो दृश्य देखे वो सच में ही स्वर्ग के अनुभव का अहसास करवा रहे थे वहा हजारो की संख्या में पहुंचे हुए धर्म प्रेमीयो को बी के राज दीदी ने दीपावली का संदेश देते हुए कहा की हम सभी दीपावली में घरो की सफाई का कार्य करते हुए गन्दगी को बाहर फेक देते है और मन की सफाई करने पर कभी ध्यान नहीं देते की हमे उसे भी साफ़ करना है जो ईर्ष्या दूरिया और भेद भाव और गलत सोच को हम ने आपने अन्दर धारण किया हुआ है आज जरुरत है उस को साफ़ करने की हमे उस गन्दगी को मन से निकाल कर बहार फेकना है घरो में प्यार का वातावरण हो तो हमे किसी मूर्ति या फोटो को पूजने की जरूरत नहीं पड़ेगी हर घर में लक्ष्मी और नारायण है बी के सरस दीदी ने कहा कि दीपावली के अवसर पर हमे मन से अँधेरे को निकाल कर रौशनी करते हुए पुरे संसार को रोशन करना है इस अवसर पर बी के दीदी के सन्देश के साथ साथ चल रहे मनोरंजन के कार्यकर्म में बाबा कि याद में सुन्दर नगर पाठशाला से बी के दीदी आरती व् बी के सोनू भाई और बी के मुकल भाई कि और से गाया गया गीत प्यार का बन्धन है और पांच युगो के बारे में जिस तरह बी के आचमन व् बी के मोनालिका ने बी के साथियो के सहयोग से जिस तरह दृश्य को पेश किया वो सच में ही एक सराहनीय कदम है बी के नरेंद्र भाई कि और से तैयार करवाये गए पंजाबी भगडे को बी के तुषार बी के मनीष ने भी आपने साथी कलाकारों के साथ बखूबी से पेश किया जिस से पूरा हाल तालियों से गूंज उठा बी के रवलीन बी के मनप्रीत व् अन्य बहनो के साथ गाये गीतों ने और रायकोट से आई भांगड़ा टीम ने भी अपनी अपनी कला को बहुत अच्छे प्रभावी ढंग से पेश किया नन्ही बच्ची कि और से चलते चलते मुझे कोई मिल गाया था पर किया गाया नृत्य ने भी सभी के मन को मोह लिया विश्व शान्ति सदन में समारोह समापन से पूर्व सभी भाई बहनो ने केंडल लाइट जला कर हाथ में लेते हुए ऐसा दृश्य पेश किया जैसे तारे आसमा से उतर कर जमी पर आ गए हो इस अवसर पर बी के पवन बतरा बी के गुरप्रीत सिंह बी के हैप्पी भाई बी के आनंद पाल भाई बी के रंजीत भाई बी के नरेन्द्र भाई बी के संजीव भाई बी के सुषमा दीदी बी के मीनाक्षी दीदी बी के सरिता दीदी बी के रुचिका बहन बी के पूनम बहन बी के जसविंदर बहन भी उपस्थित थी