प्रतिभा निखार सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

0
1249

नीमच 20 नवम्बर ( गोपाल दास बैरागी)

सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से ही छुपी हुयी प्रतिभा निखरती है। उक्त विचार श्री गुर्जर द्वारा कड़ी खुर्द में आयोजित “प्रतिभा निखार सांस्कृतिक कार्यकम में मंच के माध्यम से बताया।कड़ी खुर्द में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ सांय 7 बजे माँ सरस्वती की पूजा अर्चना मुख्यअथिति श्री रामनारायण गुर्जर (जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि), श्री भारत सिंह चौहान (सरपंच – ग्राम पंचायत फुलपुरा), विशेष अतिथि श्री राकेश पाटीदार (अध्यापक), श्री दीपक सोलंकी (अध्यापक), अध्यक्षता श्री मोतीलाल गुर्जर (पटेल साहेब), आमन्त्रित अतिथि श्री सत्यनारायण गुर्जर (डीलर साहेब), श्री गोकुल गुर्जर (समाजसेवी) के करकमलो द्वारा कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। आयोजन में एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति गाँव के ही छोटे छोटे बालक बालिका ने प्रस्तुत की।गाँव का प्रत्येक व्यक्ति बालक बालिका की प्रस्तुति से स्तब्ध रह गए।
22 रंगारंग डांस, कॉमेडी, गड़बड़ समाचार, नाटक से युक्त कार्यक्रम शानदार रूप से रात्रि 12 बजे तक संचालित हुआ जिसमे कड़ी खुर्द के शत प्रतिशत लोगो ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवाकर, बालक बालिका के इस आयोजन को निहार कर सराहना की।
विजेता रहे वर्ग A (आयु वर्ग 5 वर्ष से 14 वर्ष तक), में ललित गुर्जर – प्रथम -501 रु पुरूस्कार, रोहित बैरागी -द्वितीय – 251 रु पुरूस्कार, व् नेहा दखड़िया – तृतीय – 151 रु पुरूस्कार से पुरुस्कृत हुए। वर्ग B (आयु वर्ग 15 वर्ष से 21 वर्ष तक) प्रदीप गोस्वामी – प्रथम – 1001 रु पुरुस्कार , रवि दखड़िया – द्वितीय – 501रु पुरूस्कार, गोविन्द सालवी – तृतीय – 251 रु पुरूस्कार से पुरुष्कृत अथितियों द्वारा किया गया।
समरथगिर गोस्वामी अध्यापक (अध्यक्ष आज़ाद अध्यापक संघ मनासा), डॉ प्रहलाद सेन (जिला सदस्य – बाल कल्याण समिति), नाथूलाल गुर्जर, दशरथ चौहान, दिनेश गुर्जर, गोकुल गुर्जर, आदि आयोजको ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन गोपालदास बैरागी – प्रेरक ( सीता सार) ने किया व् श्री चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।