अतिथि शिक्षकों का विशाल जिला स्तरीय सम्मेलन 25 को नीमच में,

0
1385

 

नीमच 23 नवम्बर (गोपालदास बैरागी) – संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ म.प्र. जिला इकाई नीमच के जिला अध्यक्ष भरत अहीर ने बताया हैं कि अतिथि शिक्षकों का विशाल जिला स्तरीय सम्मेलन 25-11-2015 , बुधवार को प्रातः 11:00 बजे गांधी वाटिका नीमच पर रखा गया हैं| जिसमें नीमच जिलें के मनासा विधायक श्री कैलाश जी चावला,नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह जी परिहार,जावद विधायक श्री ओमप्रकाश जी सकलेचा ने भी कार्यक्रम में आने की सहमति प्रदान की हैं
साथ ही संघ की प्रदेश कार्यकारिणी का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा| अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज जी मिश्रा,प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल जी शर्मा,गौरीशंकर जी पाण्डे,प्रदेश महामंत्री के.के. सैनी,प्रदेश मिडिया प्रभारी एवं मन्दसौर जिलाध्यक्ष अफसर खान एवं उज्जैन संभाग के संभागीय अध्यक्ष तुफान सिंह जी भी उपस्थित रहकर संघ की रणनीति पर चर्चा करेगें|
संघ के जिला संयोजक औमप्रकाश गोस्वामी ने जानकारी में बताया हैं कि उच्च न्यायालय जबलपुर में दायर याचिका क्रं.7047/2015 में न्यायालय द्वारा निर्णय दिया गया था कि 14 मई 2015 के अनुसार अतिथि शिक्षकों को गुरुजी के समान संविदा शाला शिक्षक के पद पर नियमित कर समान वेतन दिया जाएँ| साथ ही कोर्ट द्वारा दी गयी 90 दिन की अवधि भी 15 अगस्त 2015 को पूरी हो चुकी हैं,किन्तु शासन ने अतिथियों के हित में अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की हैं अंततः मजबूर होकर आंदोलन की रणनीति पर विचार करेगें|
संघ के जिला सचिव हरिप्रसाद वर्मा,जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह देवड़ा,जिला महामंत्री जमनालाल मोदी ने बताया हैं कि सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में अतिथि शिक्षकों का विशेष योगदान रहता है,फिर भी शासन हमारे प्रति उपेक्षापूर्ण भाव रखती हैं|
संघ के जावद ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत माली,उपाध्यक्ष हरिश गौड़, मनासा ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद सिंदवानी सहित मनासा ब्लॉक से ओमप्रकाश गोस्वामी, जीतेन्द्र कुमावत, हरिप्रसाद शर्मा, नंदिता तोषनीवाल, अनिल रायकुंवर, सुनीता भास्कर, प्रीती माहेश्वरी, मुकेश राठौर, हेमंत पुरोहित, विकास पानेरी, कन्हैयालाल पाटीदार, मनोज कारपेंटर आदि ने अतिथि शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आव्हान किया हैं।