मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कांग्रेस के विजयी कांतिलाल भूरिया को दी बधाई।

0
2930

नीमच 23 नवम्बर (गोपालदास बैरागी) विधानसभा सीट के लिए मतगणना के दौरान भाजपा प्रत्‍याशी गायत्री राजे पवार ने 30,778 वोटों से जीत दर्ज की। उन्‍होंने कांग्रेस के जयप्रकाश शास्‍त्री को हराया। पहले ही राउंड के मतगणना के साथ भाजपा प्रत्‍याशी ने लगातार बढ़त बनाई। भाजपा को 89,354 वोट मिले, वहीं कांग्रेस को 58,580, सपा को 635, इम्‍पीरियल 760 और नोटा को 1460 वोट मिले। 78000 वोट से जीते कांग्रेस कांतिलाल भूरिया ।
21000 वोट नोटा में डले ।
49.5 % वोट मिले कांग्रेस को

पिछले बार 1,50000 लाख वोट से बीजेपी जीती थी और 78000 से हारी है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कांग्रेस के विजयी कांतिलाल भूरिया को जित की दी बधाई।