ग्वालियर। २६ नवम्बर[ सीएनआई]व्यापम घोटाले की जांच कर रहे सीबीआई के डीएसपी राजेष चंदोला की जगह अब एएसपी अजायब सिंह जांच करेंगे। डीएसपी चंदोला की पोस्टिंग विदेष में हो गई है वे अपराध क्रमांक 449/13 म.प्र. बनाम गुलाब सिंह केस की जांच कर रहे थे, इसमें 271 आरोपी बनाये गये थे, यह केस सीबीआई ने एसआईटी से टेक ओवर किया था। इस केस में सीबीआई की ओर से कोर्ट में जबाव देने के लिये एएसपी अजायब सिंह ने पहुंचकर 10 दिसम्बर तक का समय ले लिया है।
ऐसे चर्चा में आये चंदोला – श्री चंदोला ने जमानत की सुनवाई के दौरान पूर्व में राज्य सरकार पर काम प्रभावित करने का आरोप लगाया था, क्योंकि जल संसाधन विभाग के दो कमरों पर ताला डाल दिया गया था।
ग्वालियर। २६ नवम्बर[ सीएनआई]व्यापम घोटाले की जांच कर रहे सीबीआई के डीएसपी राजेष चंदोला की जगह अब एएसपी अजायब सिंह जांच करेंगे। डीएसपी चंदोला की पोस्टिंग विदेष में हो गई है वे अपराध क्रमांक 449/13 म.प्र. बनाम गुलाब सिंह केस की जांच कर रहे थे, इसमें 271 आरोपी बनाये गये थे, यह केस सीबीआई ने एसआईटी से टेक ओवर किया था। इस केस में सीबीआई की ओर से कोर्ट में जबाव देने के लिये एएसपी अजायब सिंह ने पहुंचकर 10 दिसम्बर तक का समय ले लिया है।
ऐसे चर्चा में आये चंदोला – श्री चंदोला ने जमानत की सुनवाई के दौरान पूर्व में राज्य सरकार पर काम प्रभावित करने का आरोप लगाया था, क्योंकि जल संसाधन विभाग के दो कमरों पर ताला डाल दिया गया था।