विधार्थीयो को नियमित योग करवाये – श्रीमति गोस्वामी संकुल स्तरीय योग प्रशिक्षण का समापन

0
1590

संजीत – 25 नवम्बर (गोपालदास बैरागी) – योग करना शरीर के लिये लाभदायक हे सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिये, सभी देशो ने योग को अपनाया हे योग से शरीर संतुलित रहता हे ! शिशकगण विधालय मे प्रतिदिन बच्चो को योग करवाये ताकी उनका शारीरिक विकास भी हो सके यह शासन कि अच्छी पहल हे !
उक्त बात जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमति प्रियंका गीरी गोस्वामी ने मंगलवार को  संजीत फोसरी माताजी डॉगी धर्मशाला मे आयोजित संकुल स्तरीय योग प्रशिक्षण द्वितीय चरण के समापन अवसर पर कही ! वही इस अवसर पर  उपस्थित जिला क्रिडा अधिकारी अशोक पॉटीदार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि योग शब्द मे यथा शक्ति शब्द जुडा हे बच्चो को जबरदस्ति योग नही करवाये, पुरी सावधानी के साथ हि योग करे! कार्यक्रम कि शुुरुआत अतिथीयो द्वारा विधा प्रदत्त मॉ सरस्वति कि पुजा अर्चना कर कि गई !
ततपश्चात शिक्षिका अनिता शर्मा व संगीता खिचांवत ने सरस्वति वंदना का गायन किया ! इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यशा श्रीमति प्रियंका गीरी गोस्वामी, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी क्रिडा अधिकारी अशोक पॉटीदार, विकासखंड श्रोत समनव्यक शॉयेब खान, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बी.एल.परमार , जिला योग मास्टर ट्रेनर्स(MT) अर्जुन परिहार , ग्राम पंचायत संजीत सरपंच मोहन लाल मीणा, जनशिक्षक यु.एस.चुडावत,जाकीर हुसैन मंसुरी, नाहरलाल डॉगी, मोहनलाल डॉगी सहित कई वरिष्ठजन उपस्थित थै ! अतिथीयो का स्वागत बिल्लोद शा.हाई स्कुल प्राचार्य लश्मीनारायण पॉटीदार व आशा डॉगी ने किया ।
कार्यक्रम मे उपस्थित सभी शिक्षक/शिक्षिका़ओ ने अतिथीयो के सामने योग क्रियाओ कि प्रस्तुति दि !
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक भैरुलाल नायमा ने किया व आभार लश्मीनारायण पॉटीदार ने व्यक्त किया !