सरगना के घर मिले 25 हजार के नकली नोट

0
1507

ग्वालियर।१ दिसंबर [सीएनआई ] नकली नोटों के सौदागर इन्द्रजीत के घर पष्चिम बंगाल के कहना गांव की तलाषी में क्राइमब्रांच टीम को 25 हजार के नकली नोट मिले हैं। आरोपी इन्द्रजीत ने बताया कि कहना गांव की सरहद बंगलादेष से मिलती है। बीच में सिर्फ तारफेंसिंग हैं, उस पर करीब 1 किमी की चौकसी के लिये बीएसएफ के दो सिपाही तैनात रहकर दोनों विपरीत दिषाओं में राउंड लगाते हैं, इनके बीच गैप होने पर सरहद के उस पार से तस्कर नोट फैंकते हैं। नकली कैरेंसी पाकिस्तान के रास्ते आती है। चकियापुर मालदा टाउन पष्चिम बंगाल निवासी इन्द्रजीत जाटव को पुलिस की टीम उसको लेकर दो दिन तक गांव में डेरा डाले रही। पता लगा कि इस गांव के कई लोग इस धंधे में जुड़े हुये हैं, लेकिन पुलिस टीम पहुंचने की भनक लगने पर संदेही अंडरग्राउंड हो गये। सरगना इन्द्रजीत ने बताया कि इस कारोबार में पकड़ा गया कयूम खां का चाचा निवासी बंगलादेष नोटों की खेप लाकर देता था। एएसपी क्राइमब्रांच योगेष्वर शर्मा ने बताया कि सरगना को गांव ले जाकर तलाषी में 25 हजार की कैरेंसी नकली मिली है और भी कई बातें सामने आएगीं।nakli note