विषेष रूप से अक्षम बच्चों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के परिणाम

0
1221

नाहन 03 दिसम्बर(धर्म पाल ) विश्व विकलांगता दिवस के उपलक्ष्य पर विशेष रूप से अक्षम बच्चों की दो दिवसीय 8वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन आज चम्बा मैदान नाहन में हुआ। इस समारोह में उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने बतौर मुख्य अतिथ शिरकत की। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

प्रतियोगिाओं के परिणाम इस प्रकार हैः-

लडकियो में 13 से 17 आयु वर्ग में 50 मीटर दौड में कुल्लू की ज्योति ने पहला, सोलन की दीपिका ने दूसरा और बिलासुपर की रीतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि 18 से 22 आयु वर्ग में बिलासुपर की नजमा प्रथम, सोलन की देविका द्वितीय तथा कुल्लू की सोनिका तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार 18से 22 आयु वर्ग लडकियों की 100 मीटर वॉक में उना की साहिल राणा, सिरमौर की ईश्वर और सुरेन्द्र ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि इसी वर्ग के लडको की 50 मीटर दौड में उना के सुशील कुमार ने पहला, हमीरपुर के विशाल शर्मा ने दूसरा और सिरमौर के सुनील कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार 13 से 17 आयु वर्ग में लडको की बोच्ची स्पर्धा में बिलासपुर प्रथम, सोलन द्वितीय जबकि उना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि लडकियों की स्कीपिंग दौड में मण्डी की सोमा,किरण तथा अंजलि ने पहला,दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लडको की स्कीपिंग दौड में उना के सोनू प्रथम, कुल्लू के अविनाश एवं जनेश ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार 18 से 22 आयु वर्ग लडको की 200 मीटर एच आई स्कीपिंग दौड में कुल्लू के जनेश ने पहला और कांगडा के सूरज ने दूसरा तथा कुल्लू के संजीव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर लडको की दौड में शिमला के सुरेन्द्र, चूडामणी तथा राकेश ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि 200 मीटर एम आर दौड में हमीरपुर के संजीव ने पहला, बिलासुपर के आशीष औ राकेश ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

200 मीटर पी एच लडको की दौड में हमीरपुर के विशाल प्रथम, उना के साहिल द्वितीय और सिरमौर के सुरेन्द्र तृतीय स्थान पर रहे जबकि इसी वर्ग की लडकिया की दौड में कुल्लू की प्रिया पहले कांगडा की डिमपल दूसरे और सोलन की रंजना तीसरे स्थान पर रही। लडकीयों की 200 मीटर पीएच दौड में कुल्लू की सोनिया प्रथम, सोलन की देविका द्वितीय जबकि उना की साक्षी तृतीय स्थान पर रही जबकि 200 मीटर एचआई दौड में मण्डी की मुस्कान ने पहला, कुल्लू की वन्दना ने दूसरा और मण्डी की काजल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।