सोलन में बदमाशों ने आधा दर्जन गाडिय़ों के तोड़े शीशे, आरोपी फरार

0
1194

सोलन में वाहनों को नुकसान पहुंचाने वाला गिरोह हुआ सक्रिय

सोलन 03 दिसंबर। (धर्मपाल ठाकुर) सोलन शहर के विभिन्न स्थानों पर बदमाशों ने आधा दर्जन से अधिक छोटी-बड़ी गाडिय़ों के शीशों को तोड़ा है। बदमाशों ने इस घटना को बुधवार की रात्रि अंजाम दिया है,लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस घटना ने सोलन पुलिस की चौकसी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

सोलन शहर में वाहनों को नुकसान पहुंचाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। बुधवार की रात्रि इस गिरोह ने करीब आधा दर्जन से अधिक छोटी-बड़ी गाडिय़ों के शीशों को बेरहमी के साथ तोड़ा है। मामले में हैरानी की बात यह है कि अज्ञात लोग सड़क किनारे खड़ी गाडिय़ों के शीशों को तोड़ कर फरार हो गए हैं,लेकिन सोलन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस घटना के बाद सोलन पुलिस की रात्रि गश्त पर स्थानीय लोगों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

बदमाशों ने सोलन-चंबाघाट सड़क पर खड़ी मार्केंडेश्वर विश्वविद्यालय की कालेज बस के शीशों को तोड़ा। वहीं डिग्री कालेज के निकट सड़क पर खड़ी करीब पांच-छह छोटी गाडिय़ों के शीशों को तोड़ा है। इस घटना का पता वाहन मालिकों को गुरूवार की सुबह लगा। घटना का पता चलते ही वाहन मालिक भी स्तब्ध रह गए। इसके बाद वाहन मालिकों ने घटना की सूचना सदर पुलिस व शहर पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अज्ञात शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। गौर रहे कि सोलन में इससे पूर्व भी कई बार बदमाशों द्वारा सड़क पर पार्क किए गए निजी वाहनों को नुकसान पहुंचाया जा चुका है। यही नहीं,बल्कि कई वाहनों को तो आसामाजिक तत्व आग के हवाले कर चुके हैं। अब एक बार फिर सोलन शहर में वाहनों को नुकसान पहुंचाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। पुलिस इस गिरोह को दबोचने के लिए कोशिशें तो कर रही है,लेकिन अभी तक कम ही कामयाबी हाथ लगी है। बुधवार की रात्रि घटित हुई घटना ने पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

उधर एसपी सोलन डा.रमेश छाजटा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस जल्द ही वाहनों को नुकसान पहुंचाने वाले अज्ञात लोगों को गिरफ्तार कर लेगी।