मोगा 14 पेटियां देसी शराब समेत एक तस्कर को गिरफ्तार

0
1238

jld-a2712425-large 

 

मोगा  3  दिसमबर  ​  ​(​गुरदेव  भाम)   लुधियानारोड पर धवन पैलेस के नजदीक पुलिस ने 14 पेटियां देसी शराब समेत एक तस्कर को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ आबकारी एक्ट तहत केस दर्ज किया है। थाना सिटी वन के हवलदार चरणजीत सिंह ने बताया कि  पुलिस पार्टी ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को शक के आधार पर धवन पैलेस के निकट खड़ा देखकर उसके पास स्थित सामान की तलाशी लेने पर 14 पेटियां देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी तस्कर प्रीत नगर निवासी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार करके केस दर्ज किया है।