बाबा साहेब अम्बेडकर महापरिनिर्माण दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह व विशाल जनसभा का आयोजन

0
1626

शामगढ़ 6 दिसम्बर (गोपालदास बैरागी) – राष्ट्रिय सर्व मेघवंश महासभा इण्डिया के बेनर तले मेघवाल समाज संघ अजाक्स संघ मन्दसौर के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह एवम् विशाल जनसभा का आयोजन आज मिडिल स्कूल ग्राउण्ड शामगढ़ आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत में संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित किया । जिसमे सर्व मेघवंश महासभा के मन्दसौर ग्रामीण जिलाध्यक्ष कमलाशंकर जांगड़े ने स्वागत भाषण में कहा की हर व्यक्ति के दिल में अम्बेडकर बस जाये  कोई चुनाव नहीं होते हुए भी मनोनीत सांसद चुने गए ।उन्होंने भारतीय सविधान की रचना की ।उन्होंने कहा की आरक्षण होते हुए भी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा अगर आरक्षण रद्द कर दिया तो क्या हालात होगी ।आपको शिक्षा से जुड़ना होगा ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्यारेलाल रंगोठाराष्ट्रिय उपाध्यक्ष मेघवंश महासभा,प्रभुलाल चंदेल राष्ट्रिय महासचिव सर्व मेघवंश महासभा,विशिष्ट अतिथि बाबूलाल थावलिया प्रदेश अध्यक्ष,राधेश्याम केरवाल चेयरमेन सलाहकार बोर्ड,मदनलाल वर्मा पूर्व विधायक डग,सूरजपाल सिंह पावन पूर्व राज्यमंत्री,पर्वतलाल गोहाटिया जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आगर,एन एल सूर्यवंशी ब्लाक मेडिकल ऑफिसर ताल,दशरथ सूर्यवंशी जिला श्रम अधिकारी धार,रामेश्वर राठौर प्रदेशध्यक्ष मेघवाल समाज संघ,श्यामलाल जोकचंद प्रदेश महासचिव सर्व मेघसंघ मध्य प्रदेश,मगनलाल सूर्यवंशी नप अध्यक्ष सुवासरा,के सी सोलंकी प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व मेघवंश म प्र व जिला अध्यक्ष मेघवाल समाज मन्दसौर ल,शंभूलाल मेघवाल जनपद सदस्य गरोठ मंचासीन थे ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्यारेलाल रांगोठा राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सर्व मेघवंश महासभा ने अपने भाषण में आरक्षण को समाप्त करने की बात करते कहा की जिस देश में दलित के मुर्दे जलाने नहीं दिया जा रहा वहा आरक्षण खत्म करने की क्यों कह रहे है ।हमें आरक्षण भीख में नहीं मिला हमने इसके लिए त्याग किया है ।जब तक अम्बेडकर जिन्दा थे किसी की ताकत नहीं थी संविधान में संसोधन कर दिया जाये ।प प्रभुलाल चंदेल राष्ट्रिय महासचिव ने कहा की समाज के लोगो को देखकर लोगो की भावना क्यों बदल जाती है,हमारे भाषण टेप करने के लिए हमारे पीछे सी आई डी को हमारे पीछे लगा दिए । बाबूलाल थावलिया प्रदेश अध्यक्ष सर्व मेघवंश महासभा ने कहा की हमारा संघठन गेर राजनीति संघठन है हम किसी पार्टी को स्पोर्ट नहीं करते है । अमेरिका के राष्टपति बराक ओबामा ने भी भारत के संविधान को दुनिया का सबसे बड़ा संविधान ।हम केकड़े वाली संस्कृति छोड़ दे,पार्टी चाहे कोई भी हो समाज के व्यक्ति को स्पोर्ट करे।आगामी 3 जनवरी को नीमच के मेघवंश महासभा के महाकुम्भ में लाखो की संख्या में जाये और एक इतिहास रच दे ।उज्जैन में संत श्री रविदास जी का मंदिर मेघेश्वर धाम बनाने प्लानिंग कर रहे है ।गोपाल डेनवाल राष्ट्रिय अध्यक्ष सर्व मेघवंश महासभा इण्डिया ने मोबाइल के माध्यम से सभा को संबोधित किया,दयाराम परमार उज्जैन,गंगाराम सूर्यवंशी महिदपुर,राधेश्याम केरवाल चेयरमेन सलाहकार बोर्ड मप्र,कार्यक्रम के बीच में बाबूलाल रांगोंठा मेघवाल समाज अध्यक्ष उज्जैन ने रविदास बाबा भजन गाकर खूब डैड बटोरी,पूर्व प्रदेश सचिव युवक कांग्रेस श्यामलाल जोकचंद ने कहा की निरन्तर राष्ट ने उन्नति की है ये बाबा साहेब की देन है,हमारे पड़े लिखे आगे बढता है लेकिन समाज की और नहीं देखता है,हम बाबा साहेब की बात तो करते है लेकिन बाबा साहेब के आदर्शो पर नहीं चलते है,हम अंतिम पंती के व्यक्ति को आगे बढ़ाये,देश में लोकतंत्र है आने वाली पीडी को जवाब देने के लिए हमें आगे आना होगा। दशरथ सूर्यवंशी श्रम अधिकारी धार,सरपंच चितखेड़ा,राकेश जावरिया, समाजसेवी बालचंद वर्मा,प्रोफ़ेसर डॉ प्रकाश परमार नयागांव ने भी सभा को संबोधित किया ।सभा में सभी वक्ताओं ने समाज को एकजुट होने व शिक्षा पर जोर दिया ।इस अवसर पर महिला प्रकोष्ट व युवा प्रकोष्ट मेघवाल समाज,मेघवाल समाज के पदाधिकारी सहित सेकड़ो समाजजन उपस्थित थे ।कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा प्रतिभाओ का सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन के सी सोलंकी प्रदेश उपाध्यक्ष मेघवंश महासभा ने किया व आभार कार्यक्रम के सूत्रधार कमलाशंकर जांगड़े ने माना ।

6ea32ee2-ffad-4d83-842d-5aa668288321