मटरों के दामों में गिरावट आने से किसानों में छाई उदासी ।

0
1252

 

जंडियाला गुरु 6 दिसंबर (कुलजीत सिंह ):किसानो पर धान की फसल कम दाम लगने पर निराश हुई वहीँ अब मटरों के कम दाम लगने पर किसानों के चेहरे पर उदासी छाई हुई है ।  किसानों ने पत्रकार से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार मटर का बीज पिछले वर्ष की तुलना में काफी मेहंगा बिका ।जिसके चलते प्रति एकड़ काफी ज़्यादा खर्च आया ।कुछ दिन पहले जो मटर प्रति किलो 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिकता था ।अब वह मात्र 20 से 22 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है ।इस कारण किसान का प्रति एकड़ मटर की फसल पर लगाई गई लागत भी पूरी नही हो रही । इसके इलावा कई दुकानदारों द्वारा  नक़ली बीज बेचे जाने की भी खबर है जिसके चलते कई किसानों को काफी नुकसान हुआ है ।  किसानों ने माँग कि है उनको मटर की फसल का दाम फिक्स कर आर्थिक शोषण होने से बचाया जाये और नक़ली मटर के बीज बेचने वालों के खिलाफ कारवाई की जाए । इस मौके पर हरदेव सिंह ,सुरजीत सिंह ,गुरदीप सिंह ,रणजीत सिंह सुरिंदर सिंह ,अमनदीप सिंह , हरदीप सिंह ,व अन्य हाज़िर थे ।