मऊ 8 दिसम्बर ( मोहमद अशरद अरशद) राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ़िद्वतीय चरण के मतदान के समय विकास खण्ड-घोसी के मतदेय स्थल संख्या-49 प्रा0पा0मिश्रौली रामनिधि के निरस्त मतदान दिनांक 01 दिसम्बर,2015 का पुनर्मतदान दिनांक- 09 दिसम्बर,2015 को कराये जाने का आदेश दिया गया है। उक्त मतदेय स्थल पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु श्री मोती लाल व्यास, जिला विकास अधिकारी,मऊ को स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाता है। विकास खण्ड घोसी पर दिनांक 08 दिसम्बर,2015 को पोलिंग पार्टियों की रवानगी कराना तथा ग्राम पंचायत-बरौली के मतदेय स्थल संख्या-49 प्रा0पा0मिश्रौली रामनिधि पर दिनांक 09 दिसम्बर,2015 को प्रातः 07ः00 बजे से निर्वाचन की समाप्ति तक उपस्थित रहकर पुलिस बल के सहयोग से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु उत्तरदायी होगें।
उक्त आशय की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) द्वारा दी गयी।
मऊ 8 दिसम्बर ( मोहमद अशरद अरशद) राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ़िद्वतीय चरण के मतदान के समय विकास खण्ड-घोसी के मतदेय स्थल संख्या-49 प्रा0पा0मिश्रौली रामनिधि के निरस्त मतदान दिनांक 01 दिसम्बर,2015 का पुनर्मतदान दिनांक- 09 दिसम्बर,2015 को कराये जाने का आदेश दिया गया है। उक्त मतदेय स्थल पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु श्री मोती लाल व्यास, जिला विकास अधिकारी,मऊ को स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाता है। विकास खण्ड घोसी पर दिनांक 08 दिसम्बर,2015 को पोलिंग पार्टियों की रवानगी कराना तथा ग्राम पंचायत-बरौली के मतदेय स्थल संख्या-49 प्रा0पा0मिश्रौली रामनिधि पर दिनांक 09 दिसम्बर,2015 को प्रातः 07ः00 बजे से निर्वाचन की समाप्ति तक उपस्थित रहकर पुलिस बल के सहयोग से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु उत्तरदायी होगें।
उक्त आशय की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) द्वारा दी गयी।