हरियाणा राज्यपाल प्रो. सोलंकी ने किया स्वराज भवन का लोकार्पण।

0
1340

ग्वालियर।१० दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो] हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने भिंड के दंदरौआ धाम में बेटी बचाओ का कार्यक्रम में बोलते हुये कहा कि भारत साधुओं का देष है। धर्म और अध्यात्म की रक्षा से देष तरक्की करेगा। राज्यपाल श्री सोलंकी ने कहा कि भारत देष में बेटी और स्त्रियों की पूजा की जाती है। धन की लक्ष्मी देवी और ज्ञान की देवी सरस्वती को माना गया है, उन्होंने कहा कि आजादी से पहले गुलामी में हमारी सोच छोटी थी, तब परिस्थितियां विपरीत थीं, आज परिस्थितियां बदली हैं। अब लिंगानुपात में गिरावत आ रही है वह नहीं आना चाहिये। बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नही हैं। इस दौरान राज्यपाल ने दंदरौआ धाम के रामदास महाराज से मुलाकात की। कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, भिंड दतिया सांसद डॉ0 भागीरथ प्रसाद, भिंड विधायक नरेन्द्र सिंह कुषवाह भी मौजूद थे।