एसडीएम ने कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण।

0
1205

ग्वालियर।१५दिसम्बर[ सीएनआई ब्यूरो]  डबरा एसडीएम अमनवीर सिंह बैस ने पिछोर क्षेत्र का भ्रमण कर उप स्वास्थ्य केन्द्र सहकारी संस्था तथा अन्य सोसायटियों का अचानक निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण में वहां एक नर्स मिली। जहां पर नर्स ने उन्हें बताया कि डॉ0 तो डबरा में ड्यूटी देते हैं, यहां अस्पताल में कभी-कभी आते हैं। सहकारी संस्था में अव्यस्था मिलने पर सैल्समेंन को फटकार लगाई तथा गोदाम में रखी सामग्री के बारे में जानकारी ली। एक सोसायटी बंद मिली व अन्य का भी निरीक्षण कर सुधार के निर्देष दिये। खरीद केन्द्रों का भी निरीक्षण कर सुधार के निर्देष दिये। निरीक्षण के बाद पिछोर में एसडीएम श्री बैस ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, ग्रामीणों ने बताया कि आबारा पशु समस्या करते हैं, इस पर उन्होंने सीएमओ को स्वीकृत कांजी हाउस बनवाने का निर्देष दिया। साथ ही सोसायटी पर खाद बीज उपलब्ध न होने की षिकायत पर प्रबंधकों को निर्देषित किया कि किसानों को खाद बीज की दिक्कत नहीं आना चाहिये, बरना सख्त कार्यवाही की जायेगी। एसडीएम के अचानक दौरे से जहां ग्रामीणों में उम्मीद जगी है वहीं अधिकारियों में हड़कंप है।