सीएम से सोनू ने कहा आपके सहयोग से मेरी बेटी अब बोल और सुन सकेगी।

0
1478

ग्वालियर।१८दिसम्बर [सीएनआई ब्यूरो] पिछले दो साल से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे बोलने और सुनने में अक्षम नेहा प्रजापति के परिजन अब खुष हैं, उनकी बेटी का इलाज भोपाल के चिरायु अस्पाल में हो सकेगा। सर्जरी कराने के लिये कलेक्टर डॉ0 संजय गोयल ने नेहा के पिता सोनू प्रजापति को 6 लाख रूपये का चैक सौंपा। इसकी सूचना जब उन्होंने फोन पर षिवराज सिंह चौहान को दी तो सीएम ने कलेक्टर से परिजनों से बात कराने को कहा। कलेक्टर ने अपने मोबाइल से जब नेहा के पिता सोनू की बात सीएम से कराई तो सीएम ने एक ही सवाल पूछा क्या अब आप हमारे काम से खुष हैं, तो इसके बाद सोनू प्रजापति ने कहा कि आपके सहयोग से ही मेरी बेटी सुन और बोल सकेगी। नेहा के साथ एक अन्य बच्ची स्वाती सेंगर भी चिरायु अस्पताल में इलाज करवाने जायेगी। दोनों बच्चियों के मामले सामने आने पर सीएम ने व्यक्तिगत रूप से जरूरी परमीषन हर लेविल पर दिलाकर मंजूरी दिलाईcm shivrajsinh chohan 1। अभी तक बच्चियों के परिजन दो साल से भटक रहे थे।