कन्नौज में किशोर को ट्रैक्टर ने कुचला, हत्या का आरोप लगा परिजनों का हंगामा।

0
1372

 

कन्नौज 23 दिसम्बर (सुरजीत सिंह) साइकिल से घर जा रहे तेरह साल के किशोर को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया। किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव को थाना परिसर में ही रखकर काफी देर तक हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश में ट्रैक्टर से कुचलकर बच्चे की हत्या की गई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन कर रही है। बवाल की सूचना पर कई थानों की फोर्स इंदरगढ़ थाने पर पहुंची।

मामला इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का है। बुधवार को थाना क्षेत्र के मक्कापुर्वा गांव निवासी राजेंद्र सिंह राजपूत बेटा अंकित कुमार (13) साइकिल से गांव गया था। दोपहर बाद अंकित साइकिल से वापस लौट रहा था। तभी गांव के बाहर पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अंकित को कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटा। हादसे की खबर पर परिवार के लोग जा पहुंचे। परिजनों ने पुरानी रंजिश में ट्रैक्टर मालिक मलखान सिंह पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों का आरोप है कि मलखान ने जान बूझकर ट्रैक्टर से कुचलकर अंकित को मार डाला। परिजनों का कहना है कि वारदात के बाद वह ट्रैक्टर को खाई में पलटाकर मौके से भाग निकला। परिजनों के साथ ग्रामीणों की भीड़ जब थाने पर बढ़ गई तो आपास के थानों की फोर्स को भी बुला लिया गया। तिर्वा कोतवाली, ठठिया और सौरिख थानों की फोर्स के पहुंचने पर ग्रामीण के तेवर ठंडे पड़े। पूरे मामले पर थानाध्यक्ष प्रेमचंद्र कुरील का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। छानबीन में जो सही पाया जाएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।