अरुण जेट्ली के इस्तीफे को लेकर आम आदमी पार्टी के सेंकडो की संख्या में कार्यकर्ताओ ने चीमा चोंक पर धरना देते हुए भारी रोष प्रदर्शन किया

0
2704

लुधियाना 26 दिसम्बर (रोबिन ) आम आदमी पार्टी ने विरोधी दलों के चेहरों पर से उन की नाकामियो व् भरस्टाचार में लिप्त बुराइयो को उजागर करते हुए उन के चेहरे से झूठ का नकाब उतारने का जो कार्य शुरू किया है उस की सभी और से भारी सराहना की जा रही है जिस के कारण देश वासियो में एक उम्मींद की किरण जागी है और जिस तरह डी डी सी ए में हुए घोटाले में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली का हाथ होने के सबूत मिल रहे है उस से आम पार्टी के कार्यकर्ताओ सहित अनेको देश वासियो में अब भाजपा के प्रति भारी रोष पाया जा रहा है जिस के चलते आम आदमी पार्टी ने आज जिला स्तर पर भरस्टाचार में सलिप्त अरुण जेटली के इस्तीफे की मांग को लेकर लुधियाना के सयोजक कर्नल लखन पाल के नेतृतव में सेंकडो की संख्या में कार्यकर्ताओ ने चीमा चोंक में धरना देते हुए भारी रोष प्रदर्शन किया इस विषय पर हमारे सवाददाता से बात करते हुए कर्नल लखन पाल ने कहा की अब जनता विरोधी राजनैतिक दलो के नेताओ के बहकावे में नहीं आयेगी अगर अरुण जेटली खुद को सही और सच्चा मानते है तो वो जाँच से क्यों भाग रहे है अब तो उन्ही की पार्टी के नेता कीर्ति आजाद ने भी अरुण जेटली के डी डी सी ए में अध्यक्ष रहते हुए घोटालो की पुष्टि कर दी है भाजपा के नेताओ की अभद्र भाषा व् दिल्ली सरकार के कार्य में रुकावट खड़ी करने की ड्रामे बाजी को जनता भली भांति जान चुकी है जिस के कारण अब पंजाब वासियो ने अब इस बार पंजाब में अकाली भाजपा की सरकार को दरकिनार लगाने का मन बनाते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है