दिल्ली 28 दिसंबर ( दीपक दहिया ) दिल्ली के बुराड़ी स्थित पुस्ता ग्राउंड में चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ..इस टूर्नामेंट का आयोजन उत्तराखंड एकता मंच के दुआरा किया गया …कार्यक्रम में आये स्थानीय बिधायक संजीव झा ने खिलाडियों से मिलकर उनको प्रोत्साहित किया और उनकी होसला अफजाई भी की …
यह है दिल्ली के बुराड़ी स्थित पुस्ता ग्राउंड, एक तरह से देखा जाये तो यह कोई खेल का मैदान नही है लेकिन बुराड़ी बिधानसभा में एक भी खेल का मैदान न होने के कारण यहाँ के स्थानीय जनता ने इसको ही खेल का मैदान बना कर यहाँ पर चार दिवसीय फूटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया ..आपको बता दे की बुराड़ी में लोगो की कुल आवादी 80 लाख है इतना खाचा खच आवादी होने के बाबजूद भी इस बिधानसभा में बच्चो के खेलने के लिए एक भी खेल का मैदान या पार्क नही है
बुराड़ी में एक भी खेल का मैदान या पार्क न होने के कारण बड़े बुजुर्ग या बच्चे सभी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यहाँ के बच्चे आखिर अपने अन्दर छिपे खेल प्रतिभा को दिखाए तो कहाँ दिखाए उनकी प्रतिभा खेल के मैदान न होने के कारण दबी की दबी रह जाती है और ये मासूम बच्चे अपने अन्दर छिपे खेल प्रतिभा को नही दिखा पते है ..मौके पर आये स्थानीय विधायक संजीव झा ने कहा की इस आयोजन का उद्देश्य युवाओ में छिपे खेल प्रतिभा को उचित मंच देना है और उन्होंने युवाओ और बुजुर्गो को भरोसा दिलाते हुए कहा की जल्द ही बुराड़ी में एक खेल का मैदान और पार्क की स्थापना की जाएगी …..