फिरोजाबाद 30 दिसमबर (विकास पालीवाल) सैंफई में चल रहे आईजीसीएल टूर्नामेंट में फिरोजाबाद की टीम ने पहली जीत से की शुरूआत। आज मुकाबला आरजी इलेवन फिरोजाबाद और बनारस के मध्य हुआ। जिसमें बनारस की टीम ने टोस जीतकर फिरोजाबाद की टीम को पहले खेलने को आंमत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आर0जी0 इलेवन के कप्तान सुमित यादव ने 24 गैदों में 49 रन बनाए। गोलू ने 60 रन, प्रदीप ने 32 रन, लोकेश ने 7 रन बनाकर 15 ओवर में 180 रन का लक्ष्य दिया। 180 रन का पीछा करने उतरी बनारस की टीम 86 रन पर आॅलआउट हो गई। बनारस की टीम को 94 रन से हराकर अच्छा खेल दिखाया । टीम मैनेजर डाॅ दिलीप यादव ने टीम के विजयी होने पर हर्ष व्यक्त किया तथा टीम को बधाईया दी। टीम का नैतृत्व कर रहे मुलायम सिंह यूथ विग्रेड के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह यादव (सोनू) ने कहा कि टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम जीतने पर सांसद अक्षय यादव ने टीम को बधाई दी।
फिरोजाबाद 30 दिसमबर (विकास पालीवाल) सैंफई में चल रहे आईजीसीएल टूर्नामेंट में फिरोजाबाद की टीम ने पहली जीत से की शुरूआत। आज मुकाबला आरजी इलेवन फिरोजाबाद और बनारस के मध्य हुआ। जिसमें बनारस की टीम ने टोस जीतकर फिरोजाबाद की टीम को पहले खेलने को आंमत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आर0जी0 इलेवन के कप्तान सुमित यादव ने 24 गैदों में 49 रन बनाए। गोलू ने 60 रन, प्रदीप ने 32 रन, लोकेश ने 7 रन बनाकर 15 ओवर में 180 रन का लक्ष्य दिया। 180 रन का पीछा करने उतरी बनारस की टीम 86 रन पर आॅलआउट हो गई। बनारस की टीम को 94 रन से हराकर अच्छा खेल दिखाया । टीम मैनेजर डाॅ दिलीप यादव ने टीम के विजयी होने पर हर्ष व्यक्त किया तथा टीम को बधाईया दी। टीम का नैतृत्व कर रहे मुलायम सिंह यूथ विग्रेड के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह यादव (सोनू) ने कहा कि टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम जीतने पर सांसद अक्षय यादव ने टीम को बधाई दी।