खनन माफिया पर सहारनपुर पुलिस की कार्रवाई जारी, चार लोगो को लिया हिरासत मे, 

0
2005
सहारनपुर .7 अक्तूबर ( मेहताब राणा ) पुलिस की लाख कोशिश के उपरान्त भी अवैध खनन के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है जबकि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से अभियान भी चला रखा है ! फ़िर भी रेत बजरी का खनन जारी है ! पुलिस ने कल सुबह भी कार्रवाही करते हुये चार लोगो को हिरासत मे लेकर उनका चालान कर दिया है ! कुछ दिन पहले पुलिस को गुप्तचरों सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश की सीमा मे अवैध खनन का काम चल रहा है जिस पर सूचना मिलते पुलिस खनन माफिया पर करवाई करने के लिए तुरन्त मौके पर पहुंच गयी ,और जैसे ही पुलिस ने आगे बढ़ते हुए अवैध खनन कर रहे लोगो की तरफ बढ़ना शुरू किया तो दूसरी तरफ से खनन करने वालों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर शुरू दी ! पुलिस की और से हवाई फायरिंग करने पर खनन माफिया के लोग भागने में सफल हो गये ! इस सम्बन्ध में हमारे सवाददाता को जानकारी देते हुए सीओ इंदु सिद्धार्थ ने बताया की यूपी की सीमा मे खनन करने वाले 15 मालिकों की पहचान की जा चुकी है ! उन्होने यह भी बताया की हरियाणा के निर्मल ,चंद्र ; असलम नाम के तीन लोग यूपी मे अपनी ज़मीन बताकर खनन कराते है और उसकी कोई रसीद नही दी जा रही थी ! सी ओ ने बताया की अन्य लोगो की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की अनेक टीमें लगा दी गयी है !और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया  जायेगा,