धान की बिक्री सरकारी क्रय केन्द्रों पर करेंः- जिलाधिकारी 

0
1267

हरदोई 25 अक्टूबर (लक्ष्मीकांत पाठक) आज गांधी भवन हाल में कृषि विभाग की ओर से आयोजित रबी गोष्ठी/किसान गोष्ठी का शुभारम्भ जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने दीप प्रज्जवलित कर किया।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसान अपने धान की बिक्री सरकारी क्रय केन्द्रों पर करें ताकि उन्हे शासन द्वारा निर्धारित उचित मल्य प्राप्त हो। उहोने कहा कि किसान अपने ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर अवश्य लगायें जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके।  उन्होने किसानों से कहा कि नहर की ड्रेनों की सफाई मनरेगा से कराई जायेगी ताकि किसानों को उनके खेत तक पानी मिल सके। गायों के चारे के संबन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि गायों के चारे की व्यवस्था मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कराई जायेगी। गोष्ठी में जिलाधिकारी ने एक किसान को अनुदान पर लिये गये ट्रैक्टर की चाबी तथा दो किसानों को रोटावेटर व दो किसानों को हैरो के प्रमाण पत्र, 10 किसानों को सरसों की मिनी किट तथा कुछ किसानों को स्वास्थ्य मृदा कार्ड प्रदान किये। गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, डीडीकृषि डा0आशुतोष सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी व किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कृषि अधिकारी डा0विनोद कुमार यादव ने किया।

2 Attachments