हरियाणा रोडवेज की बसों में जारी रहेगा बुजुर्गों का आधा किराया, एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्ननर वीरेंद्र लाठर को किया सस्पेंड,

0
1590

कैथल,26 अक्टूबर (कृष्ण प्रजापति): पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया पर हरियाणा रोडवेज की बसों में बुजुर्गों का आधा किराया लगने की योजना को रद्द करने सम्बन्धी पत्र और खबरों का हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने खंडन किया है। उनके अनुसार बुजुर्गों को मिलने वाला आधा किराया लगने वाली योजना का फायदा लगातार जारी रहेगा और उनके आधे किराए वाली योजना में किसी प्रकार की कटौती नहीं की गई है। उन्होंने सोशल मीडिया की खबरों को अफवाह बताते हुए और इस मामले में संलिप्त एक अधिकारी की लापरवाही बताते हुए इसको निरंतर जारी रखने के आदेश जारी किए है और मामले में दोषी अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश भी दिए हैं। परिवहन मंत्री के आदेश के बाद पूरे प्रदेश के बुजुर्गों ने परिवहन मंत्री का और मनोहर लाल सरकार का धन्यवाद किया है और इस सम्बन्ध में अधिसूचना या पत्र जारी करने वाले अधिकारी के खिलाफ की गई कार्रवाई पर भी सन्तुष्टि व्यक्त की है। यहाँ कैथल में जानकारी देते हुए कुछ बुजुर्गों ने कहा कि जैसे ही सोशल मीडिया पर बसों में आधा किराया लगने वाली योजना को बंद करने की बात सुनी तो उन्हें बहुत गहरा दुख हुआ और रोष व्यापक हुआ लेकिन आज जैसे ही परिवहन मंत्री ने इस बारे में बयान जारी किया है कि हरियाणा रोडवेज की बसो में बुजुर्गों का आधा किराया लगने वाली योजना निरंतर जारी रहेगी तो इसके लिए हम परिवहन मंत्री के और मनोहर सरकार के आभारी हैं।

क्या कहा है प्रदेश परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पवार ने ??

रोडवेज की बसों में वरिष्ठ नागरिको को किराए में 50 फीसदी छूट खत्म किये जाने के आदेश जारी करने के मामले में एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर वीरेंदर लाठर को निलबिंत किया गया है। कैबिनेट मंत्री
पवार ने कहा कि ये आदेश एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की तरफ से जारी किए गए थे जिसके बाद जिला स्तर पर आदेश को लागू करवाने के लिए जीएम ने प्रक्रिया शुरू की थी। मंत्री ने बताया कि ये आदेश जारी करने के पीछे क्या कारण थे इसकी जांच भी कराई जा रही है।