बरनाला में ज्योतिष सम्मेलन 11 को देश-विदेश से पहुंचेगे ज्योतिष/वास्तु के 200 से ज्यादा माहिर व विद्वान,

0
6040

बरनाला,30 अक्टूबर (अखिलेश बंसल/विपन गुप्ता) साईं ज्योतिष वास्तु केन्द्र द्वारा अध्यात्मन वैलफेयर सोसायटी के सहयोग से बरनाला में दो दिवसीय महां ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश-विदेश से 200 से ज्यादा ज्योतिष/वास्तु के माहिर व विद्वान पहुंचेंगे। सम्मेलन के मुख्यातिथी डिप्टी कमिशनर श्री घणश्याम थोरी आईएएस, उनकी धर्मपत्नि श्रीमति गगन कुन्दरा आईआरएस, जिला पुलिस कप्तान हरजीत सिंह आईपीएस, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व केवल सिंह ढिल्लों, ट्राईडेंट उद्योग समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर राजिन्दर गुप्ता होंगे। यह जानकारी देते साईं ज्योतिष वास्तु केन्द्र की संचालिका एस्ट्रोलोजिस्ट डा. अनु अग्रवाल व डैनी बाबा ने बताया कि शान्ति हाल में क रवाए जा रहे ज्योतिष के महाकुंभनुमा उक्त सम्मेलन में दाखिला पूर्णतौर पर नि:शुल्क होगा। जिसका मकसद परिवारों में विभिन्न कारणों से चल रहे कलह, समाज में फैली हुई अशान्ति को दूर करना, लोगों में एकता व सद्भावना पैदा करना, देश का सर्वव्यापी विकास करना है।
सम्मेलन में पहुंच रही हस्तियां:
महामंडलेश्वर स्वामी श्री श्री 108 मुकेशानन्द जी गिरी (प्रेमधाम लुधियाना), डा. दीवाकरण कुप्पाकटु कोची, डा. राघव भट्ट (अमरीका), डा. प्रेम प्रसाद (नेपाल), डा. राजेन्द्र नामदेव (मध्य प्रदेश), डा. समीता नामदेव ( मध्य प्रदेश), मिता जानी (अहमदाबाद-गुजरात), भारत भाई खंदेडिय़ा(अहमदाबाद-गुजरात), पंडित दिनेश गुरू (इन्दौर), पिनार्का मिश्री (मुम्बई), डा. नितिन गोटी (मुम्बई), प्रमोद गोयल (वल्लभगढ़), डा. अशोक श्रीमल (जलगांव-महाराष्ट्र), डा. नरोत्तम पुजारी (सालासरधाम), के.के.ओजा
(जयपुर), डा. अशोक सोनी (श्रीगंगानगर-राज.), डी.पी.जिन्दल (जोधपुर), रत्न राजीव मिश्रा (जोधपुर), डा. संजीव अग्रवाल-काी न्यूका (मेरठ), डा. नरेन्द्र बांसल ( मेरठ), डा. राम पाल (मोदीनगर), डा. एच.एस.रावत (दिल्ली), पंडित अजय कश्यप (दिल्ली), अनिल वशिष्ठ (दिल्ली), आचार्य पदम
उपाध्याय (दिल्ली), अरुण बांसल (दिल्ली), ओ.पी.चामरिया (दिल्ली), सुष्मा एस्ट्रो (दिल्ली), आशा शर्मा (दिल्ली), आचार्य सागर (दिल्ली), अमृतपाल कौर (दिल्ली), दीपक गुप्ता (दिल्ली), मीनू शर्मा (दिल्ली), वीना नारंग (दिल्ली), महन्त जोगेन्द्र नाथ (सहारनपुर), स्वामी सहजानन्द नाथ (हिसार),
पंडित रमेश सेमवाल (रुडक़ी), गोपाल राजू (रुडक़ी), रोहित शर्मा (चंडीगढ़), बीना शर्मा (चंडीगढ़), राज कृष्ण शर्मा (पंचकूला), सीमा पासी (अंबाला), दिनेश शर्मा (पटियाला), गुरदीप कौर (पटियाला), दिनेश शर्मा (पटियाला) , धर्मेन्द्र बंसल (फिरोजपुर), अमन शर्मा (फिरोजपुर), पंडित राजीव शर्मा (जालन्धर), तिथि गोस्वामी (लुधियाना), नीरा शर्मा (लुधियाना), सुखविन्दर शर्मा (लुधियाना), वरिन्दर कौर (लुधियाना), पंडित अक्ष्य शर्मा (मोगा), निशा वशिष्ठ (मुकेरीयां), सिम्मी शर्मा (नाभा), सोमदत्त कौशिक (शेरपुर), श्यामदाधीच , शालिनी , गुरविन्द्र सिंह , आदि शामिल होंगे।,