भ्रष्टाचार और रिश्वतख़ोरी विरुद्ध विजीलैंस ब्यूरो द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन,

0
1297

बरनाला, 1 नवम्बर (अखिलेश बंसल/विपन गुप्ता ) विजीलैंस जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत भ्रष्टाचार और रिश्वतख़ोरी के विरुद्ध विजीलैंस ब्यूरो द्वारा बुधवार को बरनाला में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। गौर हो कि उक्त रैली विजीलैंस ब्यूरो पंजाब के चीफ़ डायरैक्टर श्री बी. के. उप्पल के दिशा एवं सीनियर कप्तान पुलिस विजीलैस ब्यूरो पटियाला रेंज पटियाला प्रीतम सिंह के निर्देशों के अनुसार किया गया।
राज्यभर में 4 नवंबर 2017 तक किये जा रहे जागरूकता प्रोगरामों की लड़ी के अंतर्गत आज डी.ऐस.पी. हंस राज विजीलैंस ब्यूरो बरनाला के नेतृत्व में आयोजित की गई रिश्वत और भ्रष्टाचार रोको जागरूकता रैली एस.डी. सीनियर सेकंडरी स्कूल से शुरू होकर महाराज अग्रसेन चौंक, शहीद भगत सिंह चौंक रेलवे स्टेशन, हंडियाया बाज़ार, कच्चा कालेज रोड समेत शहर के मुख्य स्थानों से होती हुई हुजरी। रैली के दौरान विद्यार्थियों की तरफ से हाथों में भ्रष्टाचार के विरोधी बैनर व तख्तियां पकड़ी हुई थी। इस रैली में विजीलैंस ब्यूरो बरनाला के रीडर गुरदीप सिंह, गुरबखशीस सिंह, चमकौर सिंह,
राज कुमार, कुलदीप सिंह, सुखदेव सिंह, गुरदीप सिंह भी शामिल हुए। इससे पहले स्कूली विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डी.ऐस.पी. विजीलैंस ब्यूरो हंस राज ने विजीलैंस ब्यूरो के कामों बारे में प्रेरित किया और भविष्य में भ्रष्टाचार को लगाम लगाने के लिए विजीलैंस ब्यूरो को सहयोग देने की अपील की। इस मौके थाना सीटी प्रभारी बलवंत सिंह, विजीलेंस इंस्पेक्टर रीतू शर्मा, प्रिंसिपल श्रीमती शशिकांत, दविन्दर सिंह, हरीश कुमार, समेत कई प्रफतिनिधी उपस्थित थे।