शीघ्र उक्त समस्या हल नहीं हुई तो लोग धरना-प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे,

0
1343

इंदौरा 24 नवम्बर ( गगन ) विधानसभा के गांव गदराणा, लारथ व सरड़ियाल के लोगों को पिछले लगभग 15 दिनों से पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि बार-बार विभाग को सूचित किया गया लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। लोगों के अनुसार समलेट स्थित पेयजल योजना खराब होने से भारी दिक्कत हो रही है और पेयजल आपूर्ति न होने से निजी तौर पर पानी के टैंक लाकर लोग अपने खर्च पर पानी का प्रबंध कर रहे हैं। …तो मजबूरी में होगा धरना-प्रदर्शन समस्या से तंग आकर खंड विकास समिति के सदस्य रजिंद्र पठानिया के नेतृत्व में पूर्व प्रधान रजिंद्र सिंह, पूर्व बी.डी.सी. सदस्य गगन सिंह, पूर्व उपप्रधान विवेक, रण सिंह, दलजीत सिंह, हंसराज, मिलखी राम व राकेश कुमार ने वीरवार शाम को एस.डी.एम. इंदौरा अंकुश शर्मा को ज्ञापन सौंपा कर ये चेतावनी दी कि यदि शीघ्र उक्त समस्या हल नहीं हुई तो लोग धरना-प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे, जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। शनिवार तक होगा समस्या का समाधान वहीं एस.डी.एम. इंदौरा ने बताया कि पेयजल विभाग उपमंडल फतेहपुर के एस.डी.ओ. से फोन पर बात की है, उन्होंने बताया कि शनिवार तक समस्या का समाधान हो जाएगा।